युवक की निर्मम हत्या कर काटा गुप्तांग
पुलिस ने एसएफएल टीम से साक्ष्य एकत्र कराए हैं
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के बेनीसर गांव के पास सड़क किनारे जाति विशेष के एक युवक की निर्मम हत्या कर फेंकने का मामला सामने आया है।
डूंगरगढ़। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के बेनीसर गांव के पास सड़क किनारे जाति विशेष के एक युवक की निर्मम हत्या कर फेंकने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने मृतक का गुप्तांग काट दिया और मारकर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने एसएफएल टीम से साक्ष्य एकत्र कराए हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक का शव सड़क के किनारे उल्टा पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की] तो पया कि युवक का गुप्तांग काटा गया है। इसके साथ ही गर्दन के आस पास भी चोट के निशान है। मृतक कुशाल मेघवाल है।
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। सीओ दिनेश कुमार व सीआई वेदपाल शिवराण ने बताया कि युवक के गुप्तांग काटे जाने की सूचना निराधार है। मृत्यु के बाद शव सड़क पर औंधे पड़े होने के दौरान गर्मी के कारण खून गुप्तांगों से बहना सामने आया है। मृतक के गुप्तांगों पर किसी प्रकार की चोट नहीं पाई गई है।
Comment List