सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती समारोह आयोजित

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती समारोह । मारवाड़ राजपूत सभा भवन परिसर में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ |

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती समारोह आयोजित

राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर विश्व में सिरमौर बनना चाहते हैं तो सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य व बलिदान को पाठ्यक्रम में बेहतर तरीके से पढ़ाने व युवा पीढ़ी को जानकारी देने की आवश्यकता है ।लखावत मंगलवार को मारवाड़ राजपूत सभा भवन परिसर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान द्वारा आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे ।

जोधपुर , 8 जून | राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेकर विश्व में सिरमौर बनना चाहते हैं तो सम्राट पृथ्वीराज चौहान  के शौर्य व बलिदान को पाठ्यक्रम में बेहतर तरीके से पढ़ाने व युवा पीढ़ी को जानकारी  देने की आवश्यकता है ।लखावत मंगलवार को मारवाड़ राजपूत सभा भवन परिसर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान द्वारा आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे ।

  लखावत ने कहा कि आज आवश्यकता सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गुणों को जीवन में डालने की है ।उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने विदेशी  युद्ध में हराया मोहम्मद गोरी को अनेक बार युद्ध में हराया व क्षमा भी किया ,परंतु अंतिम युद्ध में धोखे से हार हुई वह बंदी बनाए जाने के बावजूद शब्दभेदी बाण के द्वारा मोहम्मद गौरी का वध कर दिया ।उन्होंने कहा कि मात्र 36 वर्ष की उम्र में पृथ्वीराज चौहान ने वीरता व राष्ट्र भक्ति का शानदार प्रदर्शन किया ।अपनी अल्पकाल की आयु में ही इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ दी।

समारोह के अध्यक्ष पूर्व नरेश सिरोही रघुवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के इतिहास के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देना आवश्यक है ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले । पूर्व सांसद डॉ नारायण सिंह माणकलाव मेंकी 856 वर्ष बाद भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाना  यह दर्शाता है कि वह राष्ट्रवीर पुरुष थे । समारोह को संबोधित करते हुए तारातरा मठ के संत प्रताप पुरी  महाराज ने कहा कि हमें  अपने कर्तव्य का बोध हो व कर्तव्य पथ पर चले ।उन्होंने आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी । मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने की इतिहास  में योग्य व्यक्ति ही स्थान प्राप्त करते हैं , उन्हीं का इतिहास बनता है ।हमें अपने महापुरुषों का स्मरण समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को उनका संदेश मिले ।उन्होंने समाज सुधार व कुरीतियों को मिटाने की भी बात की ।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ ने अपने ओजस्वी  उद्बोधन में पृथ्वीराज चौहान के शौर्य व  पराक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी पृथ्वीराज चौहान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र भक्ति  के मारे को अंगीकार करें |उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान महान  योद्धा और वीर थे ।इतिहास ऐसे वीरों को 856 साल बाद भी याद कर रहा है व आने वाली पीढ़ी अभी याद करती रहेगी | पीसीसी के पूर्व सचिव व राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के सदस्य करण सिंह उचियारड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और शौर्य युगो युगो तक प्रेरणा देती रहेगी ।ऐसे महान सपूत को इतिहास हमेशा स्वर्ण अक्षरों में संजोए रखेगा

Read More पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें

 समारोह को चक्रवर्ती सिंह राखी ,पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह अजमेर के संयोजक केवल प्रकाश ,रावत युग प्रदीप सिंह राणावत , महेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया ।प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन संयोजक सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान श्याम सिंह सजाड़ा ने दिया व प्रतिवेदन की प्रस्तुति संस्थान के महासचिव राजेंद्र सिंह पीपरली ने की |सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह  रुदिया ने आभार व्यक्त किया ।

Read More धोनी, सचिन और विराट को गर्मी से बचाने का 1 माह का खर्चा एक से डेढ़ लाख रुपए

इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत - 

Read More आजादी के 74 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण

समारोह में अतिथियों का स्वागत गोपाल सिंह रुदिया ,राम सिंह रोहिणा , गोपाल सिंह भलासरिया ,राजेंद्र सिंह पीपरली ,कर्नल किशोर सिंह ,मानसिंह पाल  ,अजीत सिंह भाटी , बिशन सिंह सोढा ,भैरू सिंह खारिया , राजेन्द्र सिंह लीलिया ,चंद्रपाल सिंह सजाड़ा , हनवन्त सिंह खींची ,संग्राम सिंह  रोहिचा ,भंवर सिंह मकोड़ी ,भंवर सिंह सर ,दीप सिंह गादेरी ,प्रभु सिंह संखवास ,ईश्वर सिंह  बोया ,गोविंद सिंह धवा , भंवर सिंह धवा  ने किया |

101 रक्त दान दाताओं ने उत्साह से  किया रक्तदान -

समारोह में राज बहादुर सिंह सिलारी के नेतृत्व में 101 रक्त दान दाताओं ने सभा भवन प्रांगण में रक्तदान किया । रक्तदान संग्रहण के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की टीम डॉक्टर कमल भास्कर गजेंद्र कच्छवाह  चंदन सिंह , बजरंग सिंह  ,आकाश , दीपक व प्रभु सिंह संखवास शामिल थे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में इनका हुआ सम्मान - सप्ताह तक चली विन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों को समारोह में सम्मानित किया गया ।इनमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान की आकृति बनाने में प्रथम हिमांशु प्रजापत  व द्वितीय जोएल मीना ,16 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम प्रशांत जैसवार ,द्वितीय रिया देवड़ा   व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा राठौड़ व द्वितीय रही कुल गौरवी चौहान को सम्मानित किया गया |

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत