आरयू प्रशासन ने स्टूडेंट्स को दी राहत, मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई
आरयू ने एक बार फिर से विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। विवि प्रशासन ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथि में बढ़ोतरी कर दी है।
जयपुर। आरयू ने एक बार फिर से विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। विवि प्रशासन ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। परीक्षा आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थी अब 15 अप्रैल तक 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। 18 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क से दोगुनी फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। विवि परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने कहा कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।
इसके कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन से वंचित रहे थे। इसके बाद मांग की जा रही थी की परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाई जाएं, जिसके कारण प्रशासन ने फैसला किया है कि 13 अप्रैल से 15 अप्रैल 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क से दोगुनी फीस के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद परीक्षार्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा।
Comment List