फिर स्थापित होगा राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड, तंगहाल निकायों को मिल सकेगी सहायता

फिर स्थापित होगा राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड, तंगहाल निकायों को मिल सकेगी सहायता

छोटे निकायों की मदद के लिए प्रदेश सरकार फिर से अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड स्थापित करेगी। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में यह फण्ड स्थापित था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे समाप्त कर दिया।

जयपुर। छोटे निकायों की मदद के लिए राज्य सरकार फिर से आरयूआईडीएफ स्थापित होगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने  बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में यह फण्ड स्थापित था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे खत्म कर दिया। कई छोटे शहरी निकायों के आर्थिक तंगी के कारण विकास कार्य अटके हैं। निकाय इन कार्यों को नहीं कर पा रहे हैं। इस फंड के माध्यम से इन निकार्यों की आर्थिक मदद होगी।

धारीवाल ने कहा कि फंड में आर्थिक रूप से संपन्न प्राधिकरण, यूआईटी, आवासन मंडल से कंट्रीब्यूशन लिया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत की स्वीकृति के बाद यह फण्ड स्थापित होगा। वित्त विभाग ने इस मामले में सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा और स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा मंथन कर फंड के नियम-कायदे तय करने में जुटे है।

Post Comment

Comment List