कार चालक ने ली मौसेरे भाई-बहन की जान

सुबह लूणी क्षेत्र में हुआ हादसा, लोग जमा हुए थाने पर, विरोध जताया

कार चालक ने ली मौसेरे भाई-बहन की जान

लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि लूणी के रहने वाले रमेश पटेल और उसकी मौसेरे बहन कविता पटेल सुबह अपनी बाइक पर सतलाना लूणी रोड से निकल रहे थे। तब एक कार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कविता की हाल ही में पटवारी में नौकरी लगी थी।

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती लूणी पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह कार चालक की लापरवाही ने बाइक सवार मौसेरे भाई को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इधर जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा भी घटनास्थल और पुलिस थाने पर हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के रूप में कार को जब्त कर चालक को डिटेन किया। दोपहर में काफी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा थाने पर रहा। पुलिस की समझाइश पर वे शांत हुए। शवों को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि लूणी के रहने वाले रमेश पटेल और उसकी मौसेरे बहन कविता पटेल सुबह अपनी बाइक पर सतलाना लूणी रोड से निकल रहे थे। तब एक कार चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कविता की हाल ही में पटवारी में नौकरी लगी थी।

ग्रामाीण थाने पर हुए जमा, कार्रवाई की मांग:

इधर दुर्घटना को लेकर गांव वालों में रोष फे ल गया। वह घटनास्थल के साथ ही थाने पर एकत्र होना शुरू हो गए। थानाधिकारी ईश्चरचंद पारिक ने बताया कि गांववालों को समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है। मामला दर्ज करने के साथ कार का जब्त कर लिया गया है। कार में सवार एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया है जिससे पूछताछ चल रही है।

Read More पुलिस शहीद दिवस पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि: DGP

 कूलर से लगे करंट से किशोर की मौत

Read More किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा

वहीं एक अन्य मामले मं जोधपुर के महामंदिर इलाके में कूलर से लगे क रंट में एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर रात में खाना खाने के बाद कमरें सोने लगा और कूलर चलाया। तब उसे करंट लगा। पुलिस ने मृतक के बड़े पिता के लडक़े भाई की तरफ से मर्ग दर्ज किया है। कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

Read More राजस्थान उपचुनाव: दौसा से जगमोहन को टिकट देकर किरोड़ी की नाराजगी दूर करने का प्रयास, भाजपा ने पांच सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे

महामंदिर पुलिस ने बताया कि झालामंड स्थित मानपुरा का रहने वाला 16 साल का राधेश्याम पुत्र संतोषराम प्रजापत यहां महामंदिर में रामसिंह के मकान में किराए पर रहता था। रात को वह खाना खाने के बाद कमरें में सोने चला गया। तब कूलर चालू करते वक्त उसे करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे उपचार के  लिए एमजीएच लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस बारे में मानपुरा झालामंड में रहने वाले उसके बड़े पिता के लडक़े  भाई सुरेश राम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा किसी नेता के बच्चे अच्छा काम कर रहे तो टिकट देने में हर्ज नहीं : रंधावा
हमने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सातों सीटों पर नाम सौंप दिए हैं। क्षेत्रीय दलों से गठबंधन दिल्ली में है। बैठक...
भजनलाल शर्मा ने गार्सेटी से की मुलाकात, निवेश के लिए किया आमंत्रित
भाजपा में हिम्मत है तो 10 महीने के काम के आधार पर लड़े उपचुनाव : जूली
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे भजनलाल शर्मा
दीए और पटाखों की वैराइटी से जगमगाया बाज़ार
प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव में छूट की मांग को लेकर विकलांगों का डीएलबी पर धरना