.jpg)
फिर शुरु हुई अमरनाथ यात्रा
बारिश के कारण स्थगित हुई थी यात्रा
पवित्र हिमालयी गुफा के दशनार्थ 105 महिलाओं, पांच साधु और पांच बच्चों सहित 633 तीर्थयात्रियों को दुमैल से आगे बढऩे की अनुमति दी गयी है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण एक दिन के लिए अस्थायी तौर पर स्थगित अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से पारंपरिक मार्ग पहलगाम और बालटाल से शुरू हो गयी। आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौसम साफ होने के साथ हीे तीर्थयात्रियों के नए जत्थों को पारंपरिक नुनवान-पहलगाम आधार शिविर और छोटे मार्ग बालटाल से दुमैल होते हुए आगे बढऩे की अनुमति दी गई। पवित्र हिमालयी गुफा के दशनार्थ 105 महिलाओं, पांच साधु और पांच बच्चों सहित 633 तीर्थयात्रियों को दुमैल से आगे बढऩे की अनुमति दी गयी है।
दक्षिण कश्मीर में तीथयात्रियों को पहलगाम में परंपरागत नुनवान आधार शिविर और चंदनवाड़ी एवं पंजतरणी से आगे जाने की अनुमति दी गयी है।
Related Posts
.jpg)
Post Comment
Latest News

Comment List