बांसवाड़ा में पकड़ी गई नकली नोटों की खेप, चार गिरफ्तार

79 हजार के मिले नकली नोट

 बांसवाड़ा में पकड़ी गई नकली नोटों की खेप, चार गिरफ्तार

बांसवाड़ा। दिल्ली के धोलाकुआं से एक पखवाड़े पहले बांसवाड़ा लाए गए 79 हजार रुपए के नकली नोट की पहली खेप को पुलिस ने पकड़ लिया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 100 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां मिली हैं। ये गड्डियां पुराने अखबार में लिपटी थी। आरोपियों में से एक अजमेर डिस्कॉम में अकाउंटेंट है, जिसके सरकारी मकान में ये बदमाश ठहरे हुए थे।

बांसवाड़ा। दिल्ली के धोलाकुआं से एक पखवाड़े पहले बांसवाड़ा लाए गए 79 हजार रुपए के नकली नोट की पहली खेप को पुलिस ने पकड़ लिया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 100 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां मिली हैं। ये गड्डियां पुराने अखबार में लिपटी थी। आरोपियों में से एक अजमेर डिस्कॉम में अकाउंटेंट है, जिसके सरकारी मकान में ये बदमाश ठहरे हुए थे।


कोतवाल रतनसिंह ने बताया कि पुलिस ने विद्युत कॉलोनी के एक सरकारी र्क्वाटर में दबिश दी। यह र्क्वाटर अजमेर डिस्कॉम में अकाउंटेंट पद पर तैनात रींगसपुरा, नांदोती जिला करौली निवासी अमित कुमार पुत्र कालूराम मीणा के नाम पर आवंटित है और इसमें वही रहता है। नकली नोट बेडरूम में काले बैग में अखबार से लपेटे हुए थे। पुलिस को 100 रुपए के नोटों की 7 और 200 रुपए के नोटों की एक गड्डी मिली। गहन पड़ताल में सामने आया कि 100 रुपए के 337 नकली नोट 1 एफके142404 सीरिज के तथा 265 नोट 3एनएस 608323 सीरिज के हैं। इसी तरह दो सौ के 94 नोट मिले, जो असली नोटों की तरह दिखते हैं। पुलिस ने मामले में अजमेर डिस्कॉम के अकाउंटेंट अमित कुमार मीणा के अलावा सायपुर, महवा जिला दौसा निवासी विजयसिंह पुत्र विश्राम मीणा, बोल, टोडाभीम जिला करौली निवासी रजनेश कुमार मीणा तथा बहनोली, बोली जिला सवाई माधौपुर निवासी रोहिताश पुत्र अमरूद मीणा को गिरफ्तार किया है।
आरोपी अकाउंटेंट अमित ने पुलिस को बताया कि ये नकली नोट एक अगस्त को एक कार में रजनेश कुमार मीणा, रोहिताश और विजय लेकर आए थे। पूछताछ में बताया कि नकली नोटों को रजनेश दिल्ली से लेकर आया था। रजनेश वहां मजदूरी करता था। तभी वह किसी बिहारी मजदूर के संपर्क में आया था। वहीं से नोट लेकर आया था। आरोपियों में से दो पढ़े लिखे बेरोजगार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की है, जिसका पंजीयन नंबर करौली जिले का है। पुलिस शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड मांगेंगी।

 

Post Comment

Comment List

Latest News