कार में ऑयल निकलने का झांसा देकर चोरी: ढाई लाख रुपए की नकदी, मोबाइल फोन व जरूरी कागजात पार
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
अजमेर। कार में ऑयल निकलने का झांसा देकर दो अज्ञात शातिर बदमाशों ने कार में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया । चोर कार में रखा महिला का पर्स उड़ा ले गए । पर्स में ढाई लाख रुपए की नकदी , मोबाइल फोन व जरूरी कागजात रखें थे । खास बात यह रही कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। । पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
चन्द्रवरदायी नगर निवासी हेमलता शर्मा ने क्लॉक टावर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर चन्द्रवरदायी नगर से अपने ऑफिस शर्मा ट्रेवल्स , महावीर सर्किल पर अपनी कार से जा रही थी । हजारी बाग से निकलते समय एक लड़के ने गाड़ी को रोकने का संकेत दिया । कुछ दूर जाकर दूसरे लडके ने गाड़ी से ऑयल निकलने की बात कहकर गाड़ी आगे साईड में रुकवा दी । उसके बाद बोनट खुलवाया । हेमलता और उसके पति गाड़ी के बाहर निकले । गाड़ी का ऑयल चेक करने लगे । उस दौरान दूसरा लड़का पीछे से आया और गाड़ी के पीछे का गेट खोलकर पर्स ले गया । जिसका पता उन्हें बाद में ऑफिस पहुंचकर चला । शर्मा के अनुसार पर्स में 2 लाख 40 हजार रुपए व कुछ खुले पैसे जो बिना गिने रखे हुए थे । एक मोबाइल व बैंक के एटीएम , वोटर आईडी , पेन कार्ड व आधार कार्ड , जन आधार कार्ड के साथ उनके व उनके परिवार के अन्य दस्तावेज थे । ऑफिस के जरूरी कागज व ऑफिस की चाबी भी रखी थी । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List