फ्रांस में वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश में सुरभि भारतीय टीम की कोच

सुरभि मिश्रा बुधवार को भारतीय टीम के साथ फ्रांस के लिए रवाना होंगी।

फ्रांस में वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश में सुरभि भारतीय टीम की कोच

जयपुर। फ्रांस के नैन्सी में 11 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए जयपुर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरभि मिश्रा को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

जयपुर। फ्रांस के नैन्सी में 11 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए जयपुर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरभि मिश्रा को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। सुरभि मिश्रा बुधवार को भारतीय टीम के साथ फ्रांस के लिए रवाना होंगी। द स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सैक्रेटरी जनरल साइरस पोंचा ने सुरभि को भारत की जूनियर बॉयज और गर्ल्स टीम का कोच नियुक्त किया है। 

सुरभि ने बताया कि भारत की बॉयज टीम में अर्णव सरीन, कृष्णा मिश्रा, पार्थ अम्बानी, शौर्य बाव, आर्यन प्रताप सिंह शामिल हैं, वहीं गर्ल्स टीम में अनाहत सिंह, एश्वर्या खूबचंदानी, यवन गुप्ता, अभिशेखा शैनन, शमीना रियाज और पूजा आरती खेलेंगी। अनाहत सिंह हाल ही बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेकर लौटी हैं, जबकि शमीना ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद रियाज की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि 11 से 16 अगस्त तक बॉयज और गर्ल्स के व्यक्तिगत चैंपियनशिप के मुकाबले होंगे, 17 से 21 अगस्त तक बॉयज टीम चैंपियनशिप के मुकाबले होंगे। बॉयज टीम चैंपियनशिप में भारत समेत 23 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News