प्रे-बेस बढ़ाने के लिए नाहरगढ़ अभयारण्य में छोड़े 19 चीतल
अशोक विहार से 19 चीतल बीड़ पापड़ क्षेत्र में छोड़े गए
24 घंटे निगरानी के लिए पांच कैमरा ट्रेप भी लगाए हैं। जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक तंवर, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेन्द्र सिंह जाखड़, जंतुआलय अधीक्षक रघुवीर मीणा, वनपाल गौरव राठी, राजाराम मीणा और अशोक चौधरी उपस्थित थे।
जयपुर। नाहरगढ़ अभयारण्य में प्रे-बेस बढ़ाने के लिए बुधवार को अशोक विहार से 19 चीतल (4 नर, 12 मादा और 3 बच्चे) बीड़ पापड़ क्षेत्र में छोड़े गए और वहां ग्रासलैण्ड डवलपमेंट के लिए घास लगाई गई है। इनके लिए दो अस्थायी वाटर प्वाइंट बनाए हैं। 24 घंटे निगरानी के लिए पांच कैमरा ट्रेप भी लगाए हैं। जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक तंवर, क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेन्द्र सिंह जाखड़, जंतुआलय अधीक्षक रघुवीर मीणा, वनपाल गौरव राठी, राजाराम मीणा और अशोक चौधरी उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

06 Dec 2023 20:42:45
बताया जा रहा कि फिल्म जिगरा में आलिया का एक्शन रियलिस्टिक लगे इसके उन्होंने शूटिंग से पहले काफी बास्केटबॉल खेला...
Comment List