The stock market fell for the second day as well : शेयर बाजार गिरा

The stock market fell for the second day as well : शेयर बाजार गिरा

वैश्विक बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और कोटक बैंक समेत 17 कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।

मुंबई।  दीपावली के पर्व पर जहां हर चीज रौशन है वहीं वैश्विक बाजार की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और कोटक बैंक समेत 17 कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 257.14 अंक गिरकर 60 हजार अंक से नीचे 59,771.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.75 अंक टूटकर 17,829.20 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.22 फीसदी फिसलकर 25,803.13 अंक और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत उतरकर 28,512.62 अंक पर रहा।

       इस दौरान बीएसई में कुल 3401 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1657 में नरमी जबकि 1585 में तेजी रही वहीं 159 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 27 कंपनियों में गिरावट जबकि 23 में बढ़त देखी गई। बीएसई में टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंङ्क्षकग, ऑटो, हेल्थकेयर, वित्त, ऊर्जा और दूरसंचार समूह की 1.74 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 11 समूहों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर मंदी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.07 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.43 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.30 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत उतर गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कटाक्ष के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिपो के तीन...
इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना
श्रीनगर एमएलए छात्रावास में लगी भीषण आग
सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
बुरे फंसे पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद, कोर्ट मार्शल में आरोप तय
फ्रांस को लगा बड़ा झटका, चाड और सेनेगल ने सैन्य संबंध तोड़े
देवनानी की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर, कट मारते और लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज