सांसद जौनापुरिया ने दौरा कर पंचायतों में की जनसुनवाई
7 ग्राम पंचायतों का किया दौरा
सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने टोंक पंचायत समिति क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लिया।
टोंक। टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने टोंक पंचायत समिति क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लिया। सांसद जौनापुरिया की अध्यक्षता में को संसदीय क्षेत्र टोंक के पंचायत समिति क्षेत्र टोंक की ग्राम पंचायत लाम्बा में प्रात: 9 बजे, ग्राम पंचायत दाखिया में प्रात: 10:30 बजे, ग्राम पंचायत छाण में दोपहर 12 बजे, ग्राम पंचायत सांखणा में दोपहर 1:30 बजे, ग्राम पंचायत ताखोली में दोपहर 3 बजे, ग्राम पंचायत अरनियामाल में सांय: 4:30 बजे, ग्राम पंचायत सोनवा में सांय: 6 बजे ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक व जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करवाया। उन्होंने टोंक जिले की उपलब्धियों व केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत करवाया। सांसद जौनापुरिया ने बताया कि सेंट्रल रोड फण्ड योजना के तहत टोंक - खरेडा - छाण - सांखना - नगर - नैनवा 17 करोड रु. की लागत से डामर सडक का कार्य स्वीकृत है। सांसद जौनापुरिया के साथ इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बसंल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, जयपुर शहर प्रभारी नरेश बंसल, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, अन्य जनप्रतिनिधिगण, उप खण्ड अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी व सभी विभागों के उप खण्ड स्तरीय अधिकारीगण, कार्यकर्तागण व ग्रामवासी आदि मौजूद थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List