इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हराया

फीफा विश्व कप : वेलेंसिया ने दागे दोनों गोल

इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हराया

वेलेंसिया ने 16वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, जबकि 31वें मिनट में एक और गोल जमाकर अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी।

दोहा। इक्वाडोर ने इनर वेलेंसिया (दो गोल) की बदौलत फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन मैच में रविवार को मेजबान कतर को 2-0 से मात दी। 

पेनल्टी से खोला खाता
वेलेंसिया ने 16वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, जबकि 31वें मिनट में एक और गोल जमाकर अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी।  कतर ने शुरुआती हाफ में बुरी तरह पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम को और नुकसान नहीं करने दिया, हालांकि वे खुद भी गोल नहीं कर सके।  

मुंटारी गेंद को नेट के ऊपर मार बैठा 
कतर के लिए मैच के 86वें मिनट में एक मौका भी बना, जब मुंटारी बॉल के साथ इक्वाडोर के गोल की तरह बढ़ रहे थे। उन्होंने गोलकीपर को चकमा देकर बॉल को गोल की तरफ मारा लेकिन वह नेट के ऊपर से निकल गई।  

कतर ने हारकर इतिहास बनाया 
फीफा विश्व कप के इतिहास में पहली बार मेजबान टीम ने अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की है। इक्वाडोर इस जीत के साथ तीन अंक हासिल करके ग्रुप-ए की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें