सरकार के घोटालों से देश भर की कांग्रेस चल रही, राहुल की रीलॉन्चिंग में 500 करोड़ हो रहे खर्च : राज्यवर्धन 

कांग्रेस को बताया फेक पार्टी

सरकार के घोटालों से देश भर की कांग्रेस चल रही, राहुल की रीलॉन्चिंग में 500 करोड़ हो रहे खर्च : राज्यवर्धन 

जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के घोटालों से आने वाले पैसे से देशभर में कांग्रेस को चलाया जा रहा है।

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के घोटालों से आने वाले पैसे से देशभर में कांग्रेस को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार आने के बाद हर क्षेत्र में माफिया पनपे, गहलोत सरकार ने उनका संरक्षण किया। राजस्थान के हर क्षेत्र में घोटाले हुए और राजस्थान सरकार की उपलब्धि कुशासन और भ्रष्टाचार ही रहे, और इस घोटाले से जो पैसा आ रहा है, उससे देश भर की कांग्रेस चलाई जा रही है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा से रीलॉन्चिंग की जा रही है। इस यात्रा पर 500 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं। सीकर में जिस तरह से गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, उसी तरह की वर्चस्व की लड़ाई राजस्थान की सरकार में भी पिछले 4 साल से चल रही है। लड़ाई चल रही है, कि किसके पास ज्यादा विधायक हैं और कांग्रेस को कौन ज्यादा पैसा दे सकता है। घोटाला ही कांग्रेस का चरित्र है। राजस्थान में इंदिरा रसोई घोटाला ,पेपर लीक घोटाला, खान घोटाला जगजाहिर है। सीकर के गैंगवार में एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई और राहुल गांधी सहित राजस्थान सरकार डांस कर रहे हैं। क्या इस दुखद घटना को देखकर यह सब हो रहा है क्या? 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर दबाव डालकर सरकार उनसे गलत काम करवा रही है। लेकिन वह ध्यान रखें भाजपा की सरकार आते ही इसकी जांच होगी। अधिकारी दबाव में काम ना करें। अन्यथा कार्रवाई उन पर ही होगी। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में जय सियाराम के नारे लगाए जाने को लेकर राज्यवर्धन ने कहा कि धर्म रक्षा के लिए पहले से ही भाजपा है। कांग्रेस तो एक फेक पार्टी है, धर्म की रक्षा का कॉपीराइट तो हमारे पास है। कांग्रेस तो पायरेटेड कॉपी चला रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने केन्द्रीय कारागृह एवं दादा-दादी वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने केन्द्रीय कारागृह एवं दादा-दादी वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में मंगलवार को जिला विधिक सेवा...
अरविंद केजरीवाल का सरकार पर आरोप : चंद अरबपतियों पर लुटा रहे देश का खजाना, कहा - अगर अमीरों का लोन माफ ना करें, तो टैक्स हो जाएग आधा 
देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिभागियों ने सिरमौर प्रतियोगिताओं के लिए दिखाया हुनर
जिला बनाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन, बंद रहा शाहपुरा 
सनातन धर्मियों के लिए महाकुंभ आस्था का सबसे बड़ा पर्व : राघव चड्ढा ने केन्द्र से की मांग, श्रद्धालुओं के लिए सस्ती फ्लाइट उपलब्ध कराए सरकार
शहर कांग्रेस कमेटी में विस्तार की कवायद : 40 पदाधिकारियों की और होगी नियुक्तियां, वरिष्ठ नेताओं को शामिल करने के लिए एक छोटी सूची तैयार 
एसीबी के हत्थे चढ़े वनपाल एवं वनरक्षक : 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, निमार्ण कार्य में रूकावट नहीं की एवज में मांग रहे थे रिश्वत