परिजन बोले- फिजिक्स वाला कोचिंग प्रबंधन ने बच्चे की नहीं दी सूचना

फिजिक्स वाला कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला

परिजन बोले- फिजिक्स वाला कोचिंग प्रबंधन ने बच्चे की नहीं दी सूचना

मृतक छात्र के फूफा जावेद ने बताया कि कोचिंग संस्थान प्रबंधन ने नवंबर महीने में जरूर एक मैसेज किया था कि आपका बेटा कोचिंग नहीं आ रहा है इसके बाद कोई जानकारी नहीं दी गई थी । कोचिंग संस्थान को हमारे द्वारा जो भी नंबर दिए गए हैं वह सही हैं। उनका ऐसा कहना गलत है कि मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे । जानकारी नहीं दी जिससे हमारा भतीजा हम से दूर चला गया ।

 कोटा । महावीर नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान के  छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले में मृतक छात्र के चाचा सईक सलमानी ने  फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान प्रबंधन पर उन्हें  बच्चे के बारे में सूचना नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने  कहा कि यदि फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान प्रबंधन उन्हें समय पर सूचना दे देते तो आज हमारा बच्चा हमारे साथ होता । मृतक छात्र के फूफा जावेद ने बताया कि कोचिंग संस्थान प्रबंधन ने नवंबर महीने में जरूर एक मैसेज किया था कि आपका बेटा कोचिंग नहीं आ रहा है इसके बाद कोई जानकारी नहीं दी गई थी । कोचिंग संस्थान को हमारे द्वारा जो भी नंबर दिए गए हैं वह सही हैं। उनका ऐसा कहना गलत है कि मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे । जानकारी नहीं दी जिससे हमारा भतीजा हम से दूर चला गया  ।

 मृतक छात्र के चाचा ने कहा कि बच्चे को पढ़ाने के लिए माता पिता दोनों मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहे हैं ।उसकी पढ़ाई के लिए ही उन्होंने गांव छोड़ा और मुंबई चले गए थे । पढ़ाई के लिए उन्होंने उसे छह महीने पहले कोटा में छोड़ा था ।छात्र पढ़ने में इंटेलिजेंट था अचानक उसका यह कदम उठाना  हमारी समझ में नहीं आ रहा है। उसने कभी कोई बात  नहीं बताई । वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था केवल पढ़ाई पर ही ध्यान देता था। अली रजा के माता पिता  अभी सदमे में है ।चाचा ने बार-बार एक ही शब्द दोहराया की कोचिंग संस्थान प्रबंधन की पूरी तरह लापरवाही रही है ।उन्हें समय पर सूचना कर देनी चाहिए थी लेकिन नहीं की गई । 

उधर पुलिस ने छात्र के चाचा और फूफा के कोटा पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज  स्थित मोर्चरी में मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंप दिया । जानकारी के अनुसार कोचिंग छात्र अली रजा उम्र 17 साल पुत्र नफीस अली निवासी शाहजहांपुर हाल महावीर नगर थर्ड कोटा ने रविवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।  पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया था।

उधर पुलिस थाना अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है कोचिंग संस्थान द्वारा मैसेज फोन पर देने की जानकारी के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा । छात्र ने आत्महत्या क्यों की , क्या कारण रहा इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है ।

Read More बनीपार्क और सेठी कॉलोनी सेटलाइट अस्पताल फिर होंगे चिकित्सा विभाग के अधीन, मेडिकल कॉलेज से संबद्धता हटेगी

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प