अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी मामले में एक और दंपती गिरफ्तार

एसआईटी की टीम ने की कार्रवाई

अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी मामले में एक और दंपती गिरफ्तार

आरोपियों ने करोड़ों रुपए के हिसाब किताब के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रखा था । इनको बैंक में नहीं दर्शाया गया था।

कोटा। बहुचर्चित 200 करोड़ के अपेक्षा ग्रुप महाठगी प्रकरण में एसआईटी की टीम ने बुधवार देर रात को बारां निवासी आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शोभा रानी व उनके पीटीआई पति दिनेश पंकज है। एसआईटी टीम के जांच अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश पंकज किशनगंज के सरकारी स्कूल में पीटीआई है।

 आरोपी महिला शोभा रानी अपेक्षा ग्रुप में एससी वर्ग की जमीन की खरीदारी करने के मामले में शामिल थी। इस मामले में अब तक 3 महिलाओं समेत 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । पूर्व में गिरफ्तार दोनों महिलाएं फिलहाल जेल में है । जांच अधिकारी व उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दंपत्ति से अनुसंधान किया जा रहा है । पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 115 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं । आरोपियों ने करोड़ों रुपए के हिसाब किताब के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रखा था । इनको बैंक में नहीं दर्शाया गया था।

 ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
करीब 2500 लोगों के साथ चिटफंड कंपनी ने करीब 200 सौ करोड़ की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। कम्पनी ने कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के करीब ढाई हजार से अधिक निवेशको को चुना लगाया है। कम्पनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ गुमानपुरा, भीमगंजमंडी, जवाहरनगर, आरकेपुरम थाने में करीब 115 मामले दर्ज हो चुके है।  इस मामले में एक इनामी आरोपी एमडीएसीएमडी व नायब तहसीलदार व सरकारी कर्मचारी व महिला सहित 22 आरोपियों को  गिरफ्तार किया जा चुका है,आरोपियो ने 2500 से अधिक लोगों के साथ चिटफंड कंपनी ने की थी करीब 200 सौ करोड़ की ठगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News