चोर की मां को पकड़े बिना बच्चों के भविष्य  से खिलवाड़ नहीं रुकेगा : कटारिया

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस 

चोर की मां को पकड़े बिना बच्चों के भविष्य  से खिलवाड़ नहीं रुकेगा : कटारिया

उन्होंने कहा कि सीनियर टीचर भर्ती का पेपर लीक हुआ। यह पेपरलीक लीक नहीं हुआ, यह बहुत बड़ा स्कैंडल है। यह तो बच्चों ने ही सूचना दे दी और उदयपुर एसपी ने कार्रवाई कर दी।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पेपर लीक प्रकरण को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरा है। राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कटारिया ने कहा कि पेपर लीक बहुत गंभीर मामला है। पहले रीट परीक्षा का पेपर जयपुर में शिक्षा संकुल से बाहर कैसे आ गया। निजी लोगों को किसने लगाया। डबल लॉक की चाबी से पेपर निकल जाए, तो राजस्थान का बच्चा किसको दोष देगा।

उन्होंने कहा कि सीनियर टीचर भर्ती का पेपर लीक हुआ। यह पेपरलीक लीक नहीं हुआ, यह बहुत बड़ा स्कैंडल है। यह तो बच्चों ने ही सूचना दे दी और उदयपुर एसपी ने कार्रवाई कर दी। रात आठ बजे नकल करने के लिए गाड़ी में बैठाया और दो बजे पेपर दिया। एसपी ने पीछा करके सभी साधनों सहित पकड़ लिया। उदयपुर एसपी को सूचना नहीं मिलती तो कितनी गाड़ियों में पेपर सॉल्व करवाए जा रहे थे। अब पेपर लीक हो गया और कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति से कुछ होने वाला नहीं है। आखिर पेपर निकला होगा तो एक जगह से निकला होगा। जब तक चोर की मां को नहीं मारोगे, तब तक पेपरलीक से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं रुकेगा।

कटारिया ने कहा कि भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ  मुकदमा चलाने की मंजूरी क्यों नहीं दे रही सरकार।  एसीबी ने जिस तरह के कड़े केस दर्ज किए, उससे देश में राजस्थान का मान बढ़ा है, लेकिन सरकार ने मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं देकर सब बेड़ागर्क कर दिया। आईएएस, आईपीएस और बड़े अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में साल 2017 से अभियोजन स्वीकृति के मामले पेंडिंग हैं।

Tags: kataria

Post Comment

Comment List

Latest News

डॉक्टर्स और सरकार के बीच बढ़ता जा रहा टकराव, आज भी स्टेच्यू सर्किल पर बैठे हजारों डॉक्टर्स डॉक्टर्स और सरकार के बीच बढ़ता जा रहा टकराव, आज भी स्टेच्यू सर्किल पर बैठे हजारों डॉक्टर्स
प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने एक बार फिर बेरिकेट्स को पार करने की कोशिश की ओर इस पर पुलिस को...
पंजाब के अधिकांश जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल
कनाडा के नोवा स्कोटिया में छात्र ने 2 शिक्षकों को मारा चाकू 
अमेरिका द्वारा यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियार काला बाजार में पहुंच सकते है: एंटोनोव
मलावी में फ्रेडी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 499 हुई
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने का खतरा
सात ओवर में बिना कोई रन दिए सुनील ने झटके सात विकेट