कर्मचारियों का जयपुर में शक्ति प्रदर्शन
सरकार को दी चेतावनी
वाहनों में भरकर अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में कर्मचारी शहीद स्मारक पहुंचे और सिविल लाइंस फाटक तक चले। वहां एक सभा करके सभी ने अपनी मांगों के लिए सरकार से आह्वान किया।
जयपुर। कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारियों ने जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 फरवरी को आने वाले बजट में अपनी मांगो पर सरकार को ध्यान देने की बात कही और सरकार को चेताया। वाहनों में भरकर अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में कर्मचारी शहीद स्मारक पहुंचे और सिविल लाइंस फाटक तक चले। वहां एक सभा करके सभी ने अपनी मांगों के लिए सरकार से आह्वान किया।
वहीं सभा में खाद्य मंत्री खाचारियावास भी पहुंचे जिनको सभी कर्मचारियों ने अपनी सभी प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन में कर्मचारी ट्रेड यूनियन अध्यक्ष कोमल यादव, महासंघ के प्रदेशाअध्यक्ष राजसिंह चौधरी, महासचिव वीरेंद्र दाधीच, जयपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मुद्गल मौजुद रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List