सीजे पंकज मित्थल बने सुप्रीम कोर्ट में जज

राष्ट्रपति ने की नियुक्ति, नोटिफिकेशन जारी

सीजे पंकज मित्थल बने सुप्रीम कोर्ट में जज

राष्ट्रपति ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्थल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुप्रीम कोर्ट के लिए पांच जजों की नियुक्ति की है। आज जारी नोटिफिकेशन में इन नियुक्तियों की घोषणा की गई। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि ये नियुक्तियां जल्द ही की जाएंगी।

राष्ट्रपति ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्थल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है।

अब जजों की कुल संख्या 32
सुप्रीम कोर्ट में इन जजों की नियुक्ति से अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 हो जाएगी। इन पांचों को 6 फरवरी को शपथ लेने की संभावना है। जस्टिस मणिंद्र मोहन राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यकारी सीजे नियुक्त इसी के साथ राष्ट्रपति ने राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस, पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस और मणिपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस एमवी मुरलीधरन को मणिपुर हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।

कोई टकराव नहीं : रिजिजू
उधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस के समापन समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को न्यायपालिका और कार्यपालिका में चल रहे टकराव को बेवजह बताया। उन्होंने कहा कि कोई टकराव नहीं है, ये महज कुछ लोगों के प्रवचन हैं। उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक देश में देश की मालिक जनता है और संविधान इसका गाइड, यह देश संविधान के मुताबिक जनता की इच्छा से चलेगा। इस व्यवस्था में काम करने वाले लोग जनता के सेवक हैं, कोई यहां किसी को धमका नहीं सकता। 

Read More एकलव्य एकेडमी की छात्रा की चाकू से हमला कर हत्या  

Post Comment

Comment List

Latest News