मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे खड़गे
सभापति धनखड़ ने भी हंसी मजाक के अंदाज में खूब किए सवाल
सभापति जगदीप धनखड़ ने भी खड़गे की हंसी मजाक के अंदाज में खूब क्लास ली। जिससे सदन में कई बार हंसी ठहाके लगे।
नई दिल्ली। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ खूब बरसे और सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर खूब सवाल खड़े किए। वहीं, सभापति जगदीप धनखड़ ने भी खड़गे की हंसी मजाक के अंदाज में खूब क्लास ली। जिससे सदन में कई बार हंसी ठहाके लगे। असल में, नेता विपक्ष खड़गे सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने दल की ओर से बोल रहे थे। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लेकर उसकी कई योजनाओं एवं नीतियों की जमकर आलोचना की। खड़गे ने अपने भाषण में भीमराव अंबेडकर का भी जिक्र किया। जिस पर सभापति ने उन्हें टोका। खड़गे जो आरोप लगा रहे थे। उस पर सभापति ने कहा कि आप तथ्य भी पेश करें तो ठीक रहेगा। सभापति ने कहा कि वह नियमों एवं परंपराओं के साथ सदन का संचालन करेंगे। जिस पर खड़गे बोले कि मुझे क्या बोलना है, यह भी आप बताएंगे?
वह लंबे समय तक कई भूमिकाओं में संसदीय कामकाज में हिस्सा लेते रहे हैं। जिस पर सभापति ने कहा कि वह बोलते समय विषय की गंभीरता एवं गरिमा रखेंगे तो अच्छा रहेगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List