जिंदल पैंथर और विमल एरियन ने सिरमौर कप में जीत दर्ज की

सिरमौर कप पोलो टूर्नामेंट

जिंदल पैंथर और विमल एरियन ने सिरमौर कप में जीत दर्ज की

कैवेलरी ग्राउण्ड पर खेले गए एक अन्य मैच में विमल  एरियन ने सुजान इंडियन टाइगर्स को 11-8 से हराया। विमल की ओर से क्रिस मैकेंजी ने 8 व ध्रुवपाल गोदारा ने 2 गोल दागे। सुजान के लिए सल्वाडोर जौरेचे ने 7 व पद्मनाभ सिंह ने एक गोल बनाया। 

जयपुर। अर्जेन्टीनियाई खिलाड़ी मैनोलो लोरेंटे के शानदार खेल की मदद से जिंदल पैंथर/कैरेसिल ने बुधवार को यहां सिरमौर कप पोलो टूर्नामेंट में वी पोलो को रोमांचक मुकाबले में 9-8 से पराजित किया। विजेता टीम के लिए मैनोलो लोरेंटे ने 7 व सिमरन शेरगिल ने 2 गोल बनाए। वी पोलो की ओर से शमशीर अली और मैतियास वायल पेरे ने 3-3 गोल और निमित मेहता और अभिमन्यु पाठक ने 1-1 गोल किया। 

कैवेलरी ग्राउण्ड पर खेले गए एक अन्य मैच में विमल  एरियन ने सुजान इंडियन टाइगर्स को 11-8 से हराया। विमल की ओर से क्रिस मैकेंजी ने 8 व ध्रुवपाल गोदारा ने 2 गोल दागे। सुजान के लिए सल्वाडोर जौरेचे ने 7 व पद्मनाभ सिंह ने एक गोल बनाया। 

Tags: polo

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News