ड्रेसाज में एशिया की नम्बर वन बनी जयपुर की दिव्यकीर्ति सिंह
फेडरेशन इक्वेस्ट्रियन इंटरनेशनल ने जारी की वर्ल्ड रैंकिंग, दुनिया में 14वें स्थान पर
दिव्यकीर्ति ने नवज्योति से बातचीत में कहा कि एशिया में शीर्ष पर पहुंचना और वर्ल्ड रैंकिंग में 14वां स्थान एक बड़ी उपलब्धि है। वे अभी जर्मनी में प्रशिक्षण ले रही हैं।
खेप्र/नवज्योति, जयपुर। गुलाबी नगर की दिव्यकीर्ति सिंह घुड़सवारी के खेल के ड्रेसाज डिसिप्लिन में एशिया की नम्बर वन घुड़सवार बन गई हैं। अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (एफईआई) ने अपनी नई वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। दिव्यकीर्ति वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं। दिव्य कीर्ति सिंह राजस्थान की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इसी साल चीन में होने वाले एशियाई खेलों की ड्रेसाज स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब तक इवेंटिंग और शोजंपिंग में कैवेलरी के खिलाड़ी हिस्सा लेते रहे हैं।
दो साल से जर्मनी में ले रही हैं प्रशिक्षण
दिव्यकीर्ति के पिता विक्रम राठौड़ भी पोलो खिलाड़ी और राजस्थान पोलो क्लब के सचिव रह चुके हैं। राठौड़ ने कहा कि दो साल पहले दो नये घोड़े खरीदे और अब बेटी जर्मनी के डुसेलडोफ में जर्मनी के पूर्व ओलंपियन घुड़सवार फ्रेडरिक वांडरेस से कोचिंग ले रही है। दिव्यकीर्ति ड्रेसाज में 2014 और 2015 में लगातार दो बार नेशनल जूनियर चैंपियन रह चुकी है।
नजर अब एशियाड में स्वर्ण पदक पर
दिव्यकीर्ति ने नवज्योति से बातचीत में कहा कि एशिया में शीर्ष पर पहुंचना और वर्ल्ड रैंकिंग में 14वां स्थान एक बड़ी उपलब्धि है। वे अभी जर्मनी में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने कहा कि यह तो एक शुरुआत है, उनका लक्ष्य इसी साल होने वाले एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।
एशियाई खेलों के संभावितों की सूची में
इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिए दिव्यकीर्ति को भारतीय टीम के संभावितों की सूची में शामिल किया है। फेडरेशन ने एशियाई खेलों की घुड़सवारी में पदकों की संख्या और रंग में सुधार के अपने प्रयासों के तहत इस बार चयन के नये मानदंड लागू किए हैं।

Comment List