सोने के नकली बिस्किट देकर ठगने वाले तीन गिरफ्तार
3.50 लाख रुपए की ठगी
एसीपी (सदर) संजय आर्य ने बताया कि इस संबंध में अहमद नगर महाराष्ट्र निवासी दलवी सुनिल खंडू ने चार मार्च को रिपोर्ट दी थी कि राहुल नाम के बदमाश ने उनके मोबाइल पर संपर्क कर पुराना परिचित बताया और कहा कि उनके खेत में काम करने के लिए दौरान सोने के बिस्किट निकले हैं।
जयपुर। सोने के नकली बिस्किट देकर 3.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी तालिम, मुबीन और मुबारिक जुरहेरा भरतपुर के रहने वाले हैं। एसीपी (सदर) संजय आर्य ने बताया कि इस संबंध में अहमद नगर महाराष्ट्र निवासी दलवी सुनिल खंडू ने चार मार्च को रिपोर्ट दी थी कि राहुल नाम के बदमाश ने उनके मोबाइल पर संपर्क कर पुराना परिचित बताया और कहा कि उनके खेत में काम करने के लिए दौरान सोने के बिस्किट निकले हैं।
अब बहन की शादी के लिए रुपयों की जरूरत हैं। वह इन्हें बेचना चाहता है। झांसे में आने के बाद बदमाशों ने पीड़ित को 1200 किलोमीटर दूर से टैक्सी लेकर जयपुर बुला लिया। यहां आने के बाद नकली सोने के दो बिस्किट देकर 3.50 लाख रुपए लेकर भाग गए। मामला दर्ज होने के बाद सिंधी कैम्प थाना प्रभारी जयमल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नंबर के आधार पर तीनों का पीछाकर ट्रांसपोर्ट नगर से पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि तीना के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में ठगी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List