प्रधानमंत्री मोदी ने 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की, कोविड-19 की स्थिति को लेकर की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की, कोविड-19 की स्थिति को लेकर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनके साथ कोविड स्थिति पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अंदर कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनके साथ कोविड स्थिति पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के अंदर कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की। उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निःशुल्क वैक्सीनेशन तथा जरूरतमंदों को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। वैक्सीनेशन वेस्टेज को कैसे रोका जाए, इस पर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया।

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कोविड पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा रहा है। बघेल ने बताया कि जिन इलाकों में अब भी मामले बढ़ रहे हैं, वहां अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में वैक्सीन की कमी की बात कही और ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही औद्योगिक पूर्ति के लिए ऑक्सीजन की अनुमति के लिए भी प्रधानमंत्री से बात की।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा- गहलोत राजस्थान में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा- गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य...
तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में 34 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे : मोदी
हॉकी में भारत ने बंगलादेश को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाने की पीड़ा आज तक दिल्ली भाजपा के नेताओं को- लोकेश शर्मा
Rahul Gandhi Visit Amritsar: स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था
एजुकेशन सिस्टम में बहुत कुछ करना चाहता हूं
बकरियों पर कुत्तों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, 9 बकरियों सहित एक भैस को उतारा मौत के घाट