
अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
पावर बाइक बरामद की
उसके बाद कांस्टेबल प्रमोद कुमार को बोगस ग्राहक बनाकर दोनों संपर्क कराया गया। उसके बाद दोनों ने उसे गांधीपथ पुलिया ने नीचे बुलाया। यहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को दबोच कर हथियार बरामद कर लिया।
जयपुर। अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने वाले 2 बदमाशों को करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेन्द्र सिंह फुलेरा व धमेन्द्र जोबनेर के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों के पास से देशी कट्टा, कारतूस व पावर बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी लिखमाराम ने बताया कि दोनों बदमाशों द्वारा हथियार खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी।
उसके बाद कांस्टेबल प्रमोद कुमार को बोगस ग्राहक बनाकर दोनों संपर्क कराया गया। उसके बाद दोनों ने उसे गांधीपथ पुलिया ने नीचे बुलाया। यहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को दबोच कर हथियार बरामद कर लिया। पूछताछ में दोनों ने एमपी से हथियार लाकर जयपुर में सप्लाई करना बताया है, जिसके संबंध में जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी नकबजनी, मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List