बयान पर कायम हूं, मोदी राज खत्म होगा तो देश बचेगा : रंधावा
भाजपा नेताओं ने शहीदों की पत्नियों को बहलाया-फुसलाया
पुलवामा शहीदों की पत्नियों के विवाद पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वीरांगना का देवर शादीशुदा है। उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। भाजपा नेता उनकी बात नहीं करके वीरांगनाओं को बहला-फुसलाकर आगे कर रहे हैं।
जयपुर। पीएम मोदी पर सोमवार सुबह विवादित बयान देने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अपने बयान पर कायम हूं। देश में मोदी राज खत्म होगा तो ही देश बचेगा। पीसीसी में मीडिया से बातचीत करते हुए रंधावा ने कहा कि मोदी राज को खत्म करना ही होगा। मोदी राज खत्म होगा तो अडानी जैसों का खुद ही खात्मा हो जाएगा। पुलवामा को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने 1971 से पाकिस्तान के साथ भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के समय दिए गए निर्णय देखें हैं। उनका गांव भी पाकिस्तान से कुछ ही दूर है। ऐसे में एक ओर इंदिरा गांधी के समय पाकिस्तान के एक लाख से ज्यादा सैनिकों का समर्पण कराया गया तो वहीं दूसरी ओर आज देश के हालात सबको पता हैं।
भाजपा नेताओं ने शहीदों की पत्नियों को बहलाया-फुसलाया
पुलवामा शहीदों की पत्नियों के विवाद पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वीरांगना का देवर शादीशुदा है। उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। भाजपा नेता उनकी बात नहीं करके वीरांगनाओं को बहला-फुसलाकर आगे कर रहे हैं। उन्हें कह रहे हैं कि आप को नौकरी हम दिला देंगे। डोटासरा ने परिवार से निवेदन करते हुए कहा कि हम शहीद परिवारों का सम्मान करते हैं, लेकिन प्रोपेगेंडा बनाकर बेवजह इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

Comment List