सांसद के काम को आतंकित करने जैसा बताने  पर विधानसभा में 70 मिनट तक हंगामा

भाजपा सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की

सांसद के काम को आतंकित करने जैसा बताने  पर विधानसभा में 70 मिनट तक हंगामा

संसदीय मंत्री धारीवाल ने वीरांगनाओं के मुद्दे पर चल रहे विवाद पर राज्य सरकार की ओर से वक्तव्य देते हुए शहीद रोहिताश लांबा की पत्नी के देवर के नाते जाने का दावा किया और राज्यसभा के सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की कार्य प्रणाली को आंतकी बता दिया।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को संसदीय मामलात मंत्री शांति कुमार धारीवाल की ओर से राज्यसभा के सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के कामकाज के तरीकों को आतंकित जैसा बताने पर करीब 70 मिनट तक हंगामा रहा। भाजपा सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित की गई। बाद में अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने आपत्तिजनक शब्दों को कार्यवाही से हटाने पर मामला शांत हुआ। संसदीय मंत्री धारीवाल ने वीरांगनाओं के मुद्दे पर चल रहे विवाद पर राज्य सरकार की ओर से वक्तव्य देते हुए शहीद रोहिताश लांबा की पत्नी के देवर के नाते जाने का दावा किया और राज्यसभा के सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की कार्य प्रणाली को आंतकी बता दिया।

इस पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। धारीवाल ने कहा कि रोहिताश लांबा की पत्नी का देवर तो पहले से शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। फिर वो उनके नाते चली गई। अब नाते चलकर कहती है कि मेरे देवर को नौकरी दो। भाई वाह, अजीब तमाशा है। देवर को नौकरी दो, कहीं ऐसा हुआ है। नियमों के खिलाफ  किसी को नौकरी मिल गई हो। जिसे चाहोगे उसे नौकरी देने की गैर जिम्मेदाराना बात हम कभी नहीं कर सकते। नियम के तहत जिसे मिलनी होगी, उसे मिलेगी। जो पहले वाला शहीद था, उसके दोनों बच्चे मौजूद हैं। इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकने से काम नहीं चलेगा। सारी वीरांगनाएं, यहां पर आकर इकठ्ठा होकर एक मत से कहा कि तीनों की मांगे गलत हैं। इन्हें भाजपा नेताओं ने सीखाकर यहां भेजा है। उन्हीं की शह पर यह सब हो रहा है। इस तरह की हरकतें बंद करें। इस तरह करने से राज नहीं आएगा। धारीवाल ने कहा कि राजनीति में रुचि लेने वाला हर व्यक्ति जानता है कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा जिस प्रकार का कृत्य करते हैं, वह आतंकित करने से कम नहीं होता। किरोड़ीलाल जैसा सांसद नियम जानते हुए भी नियम के खिलाफ  जारकर आंदोलन कर शांति भंग करने की कोशिश करें। कैसे बर्दाश्त करेंगे। कानून की पालना करने वाली सरकार यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती।

Post Comment

Comment List

Latest News

एशिया को मजबूत बनाने के लिए बौद्ध धर्म की भूमिका पर हो चर्चा, इस समुदाय के पास है बहुत ज्ञान : मुर्मु एशिया को मजबूत बनाने के लिए बौद्ध धर्म की भूमिका पर हो चर्चा, इस समुदाय के पास है बहुत ज्ञान : मुर्मु
बुद्ध के अनुसार ये दो मानसिक शक्तियां हमारे समस्त दुखों का मूल कारण हैं। वह  यहां प्रथम एशियाई बौद्ध शिखर...
शिक्षक की नृशंष हत्या क्रूरता की पराकाष्ठा, सरकार बदमाशों को दे रही है संरक्षण : डोटासरा
खानों पर संकट से डबल इंजन सरकार की खुली पोल : जूली
नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार
पंजाब में बीएसएफ ने बरामद किया ड्रोन, खेत में मिली हेरोइन 
अब दिन में भी तापमान में गिरावट, मौसम में घुलने लगी ठंडक
चांदी 500 रुपए सस्ती, सोना के भाव स्थिर