
बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत
अकलेरा में एनएच 52 पर कृषि उपज मंडी के पास हुआ हादसा
इस हादसे में अमर लाल उम्र 60 वर्ष पुत्र किशनलाल बैरवा, इनका बड़ा भाई श्रीलाल उम्र 63 साल और चचेरा भाई फूलचंद उम्र 55 साल पुत्र गंगाराम बैरवा निवासी टोडरा की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर जिसने भी सुनी व देखी वो सहम गया। गांव में मातम पसर गया।
न्यूज सर्विस/नवज्योति, अकलेरा। झालावाड़ के एनएच 52 पर कृषि उपज मंडी के पास मंगलवार सवेरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में अमर लाल उम्र 60 वर्ष पुत्र किशनलाल बैरवा, इनका बड़ा भाई श्रीलाल उम्र 63 साल और चचेरा भाई फूलचंद उम्र 55 साल पुत्र गंगाराम बैरवा निवासी टोडरा की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर जिसने भी सुनी व देखी वो सहम गया। गांव में मातम पसर गया।
मंगलवार सवेरे करीब 9 बजे अकलेरा में मनोहर थाना क्षेत्र के टोडरा गांव निवासी एक ही परिवार के तीन भाई अपने गांव से झालावाड़ एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में अकलेरा कृषि उपज मंडी के पास तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने उनको टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर एनएच 52 पर लगी हुई सुरक्षा जालियां तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर होकर सामने की दुकान तक जा पहुंचा। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अकलेरा सीएससी में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान अमरलाल बैरवा निवासी टोडरा की मृत्यु हो गई। गंभीर घायल फूलचंद बैरवा और श्रीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List