
राजस्थान में वाहनों की बिक्री में 13% इजाफा
पिछले साल के फरवरी माह से इस साल के फरवरी माह की तुलना करने पर टू-व्हीलर 10.74%, थ्री-व्हीलर 59.30% , कमर्शियल व्हीकल 34.86%, पैसेंजर व्हीकल 10.35% और ट्रैक्टर 6.25% वृद्धि दर रही।
ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। राजस्थान में वाहनों की रिटेल सेल्स (खुदरा बिक्री) में फरवरी2023 में 13.03% इजाफा हुआ। फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के फरवरी माह से तुलना करने पर इस साल फरवरी में वाहन उद्योग में 13.03 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। टू-व्हीलर 62,200, थ्री-व्हीलर 3,436, कमर्शियल व्हीकल 7,133, पैसेंजर व्हीकल 16,715 और ट्रैक्टर 7,190 बिके। कुल वाहन फरवरी में राजस्थान में 96,674 बिके। पिछले साल के फरवरी माह से इस साल के फरवरी माह की तुलना करने पर टू-व्हीलर 10.74%, थ्री-व्हीलर 59.30% , कमर्शियल व्हीकल 34.86%, पैसेंजर व्हीकल 10.35% और ट्रैक्टर 6.25% वृद्धि दर रही।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List