11 कनिष्ठ अभियंताओं का नहीं किया कार्य विभाजन

6 अभियंताओं पर ही पूरे दक्षिण निगम का भार

11 कनिष्ठ अभियंताओं का नहीं किया कार्य विभाजन

नगर निगम का विभाजन होने के बाद कोटा उत्तर की तुलना में कोटा दक्षिण निगम में गिनती के ही कनिष्ठ अभियंता मिले। जिससे उन्हं काम काम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण में 11 नए कनिष्ठ अभियंता आने के बाद भी 6 माह से उनका कार्य विभाजन तक नहीं किया गया है। जिससे अभियंता मिलने के बाद भी अभी तक 6 अभियंताओं पर ही पूरे निगम क्षेत्र के काम का भार है। नगर निगम में कई ऐसे काम हैं जो कनिष्ठ अभियंताओं की रिपोर्ट पर ही होते हैं। निर्माण से लेकर पट्टा बनाने तक के काम की फाइल उनकी रिपोर्ट पर ही आगे बढ़ती है। नगर निगम का विभाजन होने के बाद कोटा उत्तर की तुलना में कोटा दक्षिण निगम में गिनती के ही कनिष्ठ अभियंता मिले। जिससे उन्हं काम काम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से करीब 6 माह पहले कोटा दक्षिण निगम में 11 कनिष्ठ अभियंता दिए गए। इनमें 9 सिविल के हैं और 2 इलेक्ट्रीकल के हैं। इन अभियंताओं को आए हुए 6 माह से अधिक होने के बाद भी अभी तक निगम अधिकारियों ने इनका कार्य विभाजन तक नहीं किया है। जिससे ये अन्य अभियंताओं के अधीन ही काम कर रहे हैं। इन्हें स्वतंत्र रूप से काम की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। 

यह हो रही परेशानी
नगर निगम कोटा दक्षिण की निर्माण समिति के अध्यक्ष इसरार मोहम्मद का कहना है कि कनिष्ठ अभियंताओं को पट्टा बनाने के लिए मौका रिपोर्ट करने, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, निर्माण संबंधी कई काम करने होते हैं। लेकिन नए अभियंताओं का कार्य विभाजन नहीं होने से पूर्व के 6 कनिष्ठ अभियंताओं को ही अभी तक ये सभी काम करने पड़ रहे हैं। जिससे काम की गति नहीं बन पा रही है। उन 6 कनिष्ठ अभियताओं पर ही पूरे दक्षिण निगम के 9 सेक्टरों के 80 वार्डों का भार है। जिनमें एक-एक कनिष्ठ  अभियंता पर करीब 12 से 15 वाडोरं का काम है। ऐसे में हर पार्षद अपने वार्ड में कनिष्ठ अभियंता का इंतजार ही करता रहता है लेकिन वे सभी जगह पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसरार मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में आयुक्त को कई बार व्यक्तिगत रूप से और लिखित  में भी अवगत कराया है कि नए कनिष्ठ अभियंता का कार्य विभायन किया जाए। जिससे  पूराने कनिष्ठ अभियंताओं के काम कम हो सके।

डेढ़ महीने पहले निकाला आदेश, वापस लेना पड़ा
नगर निगम कोटा दक्षिण के कार्यवाहक आयुक्त अम्बालाल मीणा का कहना है कि उन्होंने तो करीब डेढ़ महीने पहले ही नए 11 कनिष्ठ अभियंताओं के कार्य विभाजन का आदेश निकाल दिया था। लेकिन निगम के कुछ पार्षदो ने इस पर आपत्ती जताई। जिसमें कहा कि उनसे पूछकर ही कार्य विभाजन किया जाए। इस कातण से उस आदश को निरस्त करना पड़ा। लेकिन अभी तक जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है। जिससे आधार पर कनिष्ठ अभियंताओं को उनके हिैसाब से लगाया जा सके। आयुक्त ने बताया कि अभी भी नए कनिष्ठ अभियंता काम तो कर रहे हैं लेकिन वे किसी न किसी अभियंता के साथ जुड़कर कर रहे हैं। शीघ्र ही सभी 11 कनिष्ठ अभियंताओं को भी स्वतंत्र कार्य भार दे दिया जाएगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प