दो साल बाद अब 5 अप्रैल से होगा अंतरराष्ट्रीय घूमर फेस्ट

नवाचार : इस बार बाहर की यूनिवर्सिटी के पार्टिसिपेंट्स को घुमाया जाएगा शहर

दो साल बाद अब 5 अप्रैल से होगा अंतरराष्ट्रीय घूमर फेस्ट

घूमर में मोनो एक्टिंग, डांस, म्यूजिक, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, डिबेट, मिस्टर-मिस घूमर समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यूथ फेस्ट की तरह घूमर में भी ऑन दा स्पॉट एंट्री होगी।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय का 18वां अतंरराष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल घूमर 5 एवं 6 अप्रैल को होगा। कोरोना काल से पहले यह आयोजन 2020 में हुआ था। आरयू प्रशासन ने नवाचार करते हुए बाहर की यूनिवर्सिटी के पार्टिसिपेंट्स को 7 अप्रैल को जयपुर शहर घुमाया जाएगा। 

35 तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
घूमर में मोनो एक्टिंग, डांस, म्यूजिक, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, डिबेट, मिस्टर-मिस घूमर समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यूथ फेस्ट की तरह घूमर में भी ऑन दा स्पॉट एंट्री होगी। इससे विद्यार्थियों को आसानी रहेगी। कार्यक्रम में यूथ फेस्टिवल में प्रथम और द्वितीय रही टीमों को सीधे एंट्री मिलेगी।

देश के साथ ही विदेशों में भेजी एंट्री 
आरयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने अंतरराष्ट्रीय रूप देने के लिए बाहर की यूनिवर्सिटी को टीम भेजने के लिए पत्र भेजना शुरू कर दिया है। डीएसडब्ल्यू डॉ. नरेश मालिक ने कहा कि कार्यक्रम के लिए कंवीनर प्रो. अंजलीका शर्मा, को-कन्वीनर डॉ. अमिता राज गोयल, डॉ. दीपा मोरदिया, डॉ. श्वेता खंडेलवाल, डॉ. संजू चौधरी, डॉ. चित्रा चौधरी, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. आशु राम समेत छात्र कॉर्डिनेटर एवं वॉलंटियर्स की भूमिका निभाएंगे। छात्रसंघ प्रतिनिधिओं की मीटिंग हुई, जिसमें अध्यक्ष निर्मल, उपाध्यक्ष अमीषा, महसचिव अरविंद जाजड़ा, स्टूडेंट्स इवेंट कॉर्डिनेटर कुश कुमार शर्मा मौजूद रहे।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News