राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह, तमाम नेताओं ने साधा केंद्र पर निशाना

तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह,  तमाम नेताओं ने साधा केंद्र पर निशाना

डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मोदी और अडानी के सम्बंधो पर सवाल पूछे, तो घबराई मोदी सरकार ने सच का सामना करने की जगह राहुल गांधी की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश की।

जयपुर। राहुल गांधी के समर्थन में देश में कांग्रेस का सत्याग्रह कार्यक्रम हुआ। इसी कडी में प्रदेश की जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, मंत्री शकुन्तला रावत, मंत्री भजन लाल जाटव, डॉ. अर्चना शर्मा, अमीन कागजी, पीसीसी मुख्यालय प्रभारी सचिव ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर, नरेश चौधरी, महापौर मुनेश गुर्जर, पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित तमाम कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मोदी और अडानी के सम्बंधो पर सवाल पूछे, तो घबराई मोदी सरकार ने सच का सामना करने की जगह राहुल गांधी की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश की। राहुल सच के साथ खड़े हैं। इसलिए पूरे देश प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता इस लड़ाई में राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं की वजह से लोकतंत्र खतरे में है। ये केवल राहुल गांधी के संघर्ष में साथ देने की ही नहीं, बल्कि देश के संविधान और सरकारी संस्थाओं को बचाने की भी लड़ाई है। राजस्थान का कांग्रेस कार्यकर्ता इस लड़ाई में चुप नहीं बैठेगा। पूरे देश में लोगों को यह बताएंगे कि भाजपा किस तरह अडानी को बचाने की नीयत और विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत