अतीक नैनी जेल पहुंचा

आज होगी कोर्ट में पेशी

अतीक नैनी जेल पहुंचा

पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक के काफिले को दूसरे गेट से अन्दर प्रवेश कराया गया। जेल पूरी छावनी में तब्दील हो चुकी है। मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है।

प्रयागराज। राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल अपहरण के मामले में अदालत में पेशी के लिए माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अहमदाबाद जेल से सोमवार करीब साढ़े पांच बजे प्रयागराज के नैनी सेन्ट्रल जेल लाया गया।

अतीक को मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक के काफिले को दूसरे गेट से अन्दर प्रवेश कराया गया। जेल पूरी छावनी में तब्दील हो चुकी है। मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है। 

जेल में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
जेल सूत्रों ने बताया कि अतीक को जिस हाई सेक्यूरिटी सेल में रखा जाएगा वहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा उसके बैरक के बाहर जिन सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, उनकी पहले ही कुंडली खंगाल ली गई है कि अतीक से कहीं कोई संबंध तो नहीं है।

बेटे की बैरक बदली
अतीक का बेटा अली अहमद भी इसी जेल में बंद है। जेल प्रशासन द्वारा उसके बैरक को बदल दिया गया है। हालांकि अली को भी हाईसेक्यूरिटी सेल में रखा गया है। 

Read More ''मोदी जी आगे बढ़ो हम आपके साथ है'' राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया प्रदूषण का मुद्दा

दोनो भाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा
बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी, 2005 को हुई हत्या के मामले में उमेश पाल को गवाही नहीं देने के लिए कई बार धमकी दी गई थी। 28 फरवरी, 2006 को उसका अपहरण करा लिया गया था। उसी मामले में मंगलवार को दोनो भाइयों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां एमपी/एमएलए कोर्ट से फैसला सुनाया जाएगा।

Read More इंडिगो ने की घोषणा : हवाई अड्डे पर लंबे समय तक फंसे यात्रियों को मिलेगा मुआवजा, 10 हजार तक की मिलेगी राशि

अतीक को जल्द मिले उसके किए की सजा
मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि अतीक को उसके किए की सजा जल्द मिलनी चाहिए ताकि फिर किसी उमेश पाल की हत्या नहीं हो। जया ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बार-बार अनुरोध करुंगी कि ऐसे दुर्दांत अपराधी को जीने का अधिकार नहीं है। मेरा और मेरी मामी (राजू पाल की पत्नी पूजा पाल) की क्या गलती थी। हम कलम से लड़ाई लड़ रहे थे, इसे भी कलम से लड़नी चाहिए थी क्यों इसने राजू पाल और मेरे पति उमेश की हत्या की। उसने मेरा सुहाग उजाड़ दिया, बच्चों को अनाथ कर दिया और मेरा परिवार बिखर गया है। मेरे पूरे परिवार की बद्दुआ उसे जरूर लगेगी। अदालत मेरे परिवार के दर्द को समझेगी और उसे कड़ी से कड़ी सजा देगी ताकि वह दोबारा घिनौने अपराध को अंजाम न दे सके। उन्हें बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) पर पूरा भरोसा है। अभी तक उनका सकारात्मक भाव सामने दिखलाई पड़ रहा है। 

Read More राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश: हस्तशिल्प कलाएं देश की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा

भाई अशरफ भी पहुंचा
अतीक अहमद का भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पेशी के लिए सोमवार को बरेली से प्रयागराज लाया गया।  अशरफ के प्रयागराज जाने का कार्यक्रम पूरी तरह गुप्त रखा गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जिला और जेल प्रशासन ने रविवार पूरे दिन अशरफ की सुरक्षा व्यवस्था की थी। रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश