जाति विशेष के युवक को दबंगों ने पीटा, मूत्र पिलाया
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतनगढ़। जाति विशेष के एक युवक राकेश मेघवाल को दबंगों द्वारा गत 26 जनवरी को बुरी तरह पीटने और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। घायल युवक की हालत बिगड़ने पर उसे बीकानेर रैफर किया। पुलिस ने मामले में बोलेरो गाड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। शनिवार रात रतनगढ़ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पीड़ित ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित राकेश ने बताया कि वह 26 जनवरी की रात अपने घर पर था। इसी दौरान गांव के ही उमेश पुत्र भंवरलाल जाट ने आवाज देकर बाहर बुलाया तथा साथ चलने को कहा। जाने से मना किया तो उमेश की गाड़ी में बैठे गांव के ही राजेश, ताराचंद, राकेश, बीरबल, अक्षय, दिनेश, बीड़दीचंद जाट सभी ने घेर लिया और मुंह दबाकर गाड़ी में डाल लिया। यहां से ये लोग सांवरमल नाई के खेत के कुंड पर ले गए। जहां राकेश व राजेश ने मुझे जबरन शराब पिलाने लगे तथा बोतल खाली होने पर इन दबंगों ने बोतल में पेशाब कर मुझे जबरन पिला दिया तथा जातिसूचक गालियां दी।
मामले में बीरबल व उमेश दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और काम में ली गई बोलेरो कार व लाठियां भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। -हिमांशु शर्मा, जांच अधिकारी
Comment List