
गहलोत-पायलट के बीच मतभेद : रंधावा
प्रदेश प्रभारी ने स्वीकारा
लेकिन उन्होंने आशा जताई कि इन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा।
नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आखिरकार स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के बीच मतभेद हैं। लेकिन उन्होंने आशा जताई कि इन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा।
एसएस रंधावा ने माना कि राजस्थान में दोनों वरिष्ठ पार्टी नेताओं के बीच मतभेद हैं। हालांकि ऐसा नहीं होना चाहिए। रंधावा ने कहा कि कांग्रेस जैसे हिमाचल प्रदेश और उसके बाद कर्नाटक में एकजुट होकर चुनाव लड़ी। ऐसा ही हम राजस्थान में भी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके लिए चुनाव पूर्व जो भी जरुरी कदम उठाने होंगे। वह सब किया जाएगा। गौरतलब है कि इस समय सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक की जन संघर्ष यात्रा कर रहे हैं। वहीं, इससे पहले रंधावा ने पायलट द्वारा किए गए एक दिन के अनशन को पार्टी अनुशासन के खिलाफ बता चुके हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List