पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे आब्जर्वर, सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे, शिवकुमार नहीं आए

कर्नाटक सीएम पर मंथन

पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे आब्जर्वर, सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे, शिवकुमार नहीं आए

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की दावेदारी के मद्देनजर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में तीन सदस्य केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे थे।

नई दिल्ली। कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की राय संबंधी अपनी रिपोर्ट सोमवार को पार्टी नेतृत्व को सौंप दी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की दावेदारी के मद्देनजर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में तीन सदस्य केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे थे। पर्यवेक्षकों ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से बात कर रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट दे दी है। सूत्रों के अनुसार तीनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है। खड़गे आज शाम चार बजे फिर से पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इस बीच सिद्धरमैया पार्टी नेतृत्व के बुलावे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे और पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की। शिवकुमार को भी नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दिल्ली आने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को दिल्ली आने का प्रयास करेंगे। फीडबैक के अनुसार, 85 विधायक सिद्धरमैया और 45 शिवकुमार के पक्ष में हैं।

सिद्धरमैया सीएम, शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभव
अटकलें लगाई जा रही है कि आलाकमान मंगलवार शाम तक फैसला ले सकता है। माना जा रहा है कि राजस्थान की तर्ज पर सिद्धरमैया को सीएम और शिवकुमार को डिप्टी बनाया जा सकता है। साथ ही शिवकुमार को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी बरकरार रखी जा सकती है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

इजरायली मिसाइल ने सैन्य ठिकानों पर किया हमला  इजरायली मिसाइल ने सैन्य ठिकानों पर किया हमला 
वायु रक्षा ने अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया और नुकसान भौतिक क्षति तक सीमित रहा। इजरायल ने सीरिया में ईरान...
एंटनी ब्लिंकन ने इराक से अमेरिकी प्रतिष्ठानों की रक्षा करने का किया आह्वान 
राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में कल होगी मतगणना
तेलंगाना में कांग्रेस 3 विधानसभा क्षेत्रों में दोबारा मतदान कराने किया आग्रह
म्यांमार में सैन्य संचालित सरकार के खिलाफ हमला करने की तैयारी 
टी-20 सीरीज टीम इंडिया के नाम, ऑस्ट्रेलिया को हरा सबसे ज्यादा टी-20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
आज का भविष्यफल