पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे आब्जर्वर, सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे, शिवकुमार नहीं आए

कर्नाटक सीएम पर मंथन

पार्टी अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे आब्जर्वर, सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे, शिवकुमार नहीं आए

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की दावेदारी के मद्देनजर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में तीन सदस्य केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे थे।

नई दिल्ली। कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की राय संबंधी अपनी रिपोर्ट सोमवार को पार्टी नेतृत्व को सौंप दी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की दावेदारी के मद्देनजर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में तीन सदस्य केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे थे। पर्यवेक्षकों ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से बात कर रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट दे दी है। सूत्रों के अनुसार तीनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है। खड़गे आज शाम चार बजे फिर से पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे। इस बीच सिद्धरमैया पार्टी नेतृत्व के बुलावे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे और पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की। शिवकुमार को भी नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दिल्ली आने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को दिल्ली आने का प्रयास करेंगे। फीडबैक के अनुसार, 85 विधायक सिद्धरमैया और 45 शिवकुमार के पक्ष में हैं।

सिद्धरमैया सीएम, शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभव
अटकलें लगाई जा रही है कि आलाकमान मंगलवार शाम तक फैसला ले सकता है। माना जा रहा है कि राजस्थान की तर्ज पर सिद्धरमैया को सीएम और शिवकुमार को डिप्टी बनाया जा सकता है। साथ ही शिवकुमार को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी बरकरार रखी जा सकती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अन्नपूर्णा रसोई जरूरी, क्या जनता की पुकार सुनेगी सरकार ? अन्नपूर्णा रसोई जरूरी, क्या जनता की पुकार सुनेगी सरकार ?
छीपाबड़ौद में इस योजना के तहत रसोई खोलने की अनुमति मिलती है, तो यह किसानों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए...
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने पैसेंजर ट्रेन को किया हाईजैक, 20 यात्री बंधक, 6 सैनिकों की हत्या
जिला जयपुर प्रथम में शक्ति दिवस का आयोजन, बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं की हुई स्क्रीनिंग
स्टेट हाइवे-70 पर मौत की दरारें, फंसकर गिरे तो जान बचना मुश्किल 
जियोहॉटस्टार ने कन्नेडा के लिए परमिश वर्मा का जबर्दस्त एल्बम किया रिलीज
वायदा बाजार में नरमी के असर से चांदी 800 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता, बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चली 
करोड़ों के अकृषि ऋणों की वसूली की कार्य योजना तैयार, प्राथमिक भूमि विकास बैंकों को दी टास्क