कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी ने बताया देश का अपमान

कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी ने बताया देश का अपमान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए एक बयान को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कमलनाथ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना से बन गई है। कमलनाथ के बयान को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत का अपमान बताया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कोरोना वायरस पर दिए एक बयान को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कमलनाथ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना से बन गई है। कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान का बीजेपी ने विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि कमलनाथ ने इसे भारतीय कोरोना कहा। उन्होंने आगे कहा कि 'हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड' है। यह भारत का अपमान है। कांग्रेस के अन्य नेता भी इस तरह के बयान दे रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने साफ किया है कि किसी वैरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब को-वैक्सीन आई थी, तो उन्होंने इसे बीजेपी वैक्सीन कहा था। लेकिन यह बहुत कारगर साबित हुई। अब वे को-वैक्सीन लगने वालों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध की बात कर रहे हैं, जबकि डब्ल्यूएचओ ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस न केवल देश का अपमान कर रही है बल्कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी कमजोर कर रही है।

कमलनाथ के बयान पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। कुछ दिन पहले हमने अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर को लेकर बयान सुना और अब कमलनाथ इसे इंडियन कोरोना कह रहे हैं। यह जानबूझकर किया जा रहा है। यह पक्का है कि कमलनाथ का टूलकिट से कनेक्शन है। वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूरी दूनिया कह रही है कि चीन कोरोना लेकर आया है। कमलनाथ कह रहे हैं कि भारत पहले महान था, अब भारत कोरोना हो गया है। कमलनाथ का बयान शर्मनाक है। ऐसे नेता भारत में पैसा कमाने के लिए राजनीति कर रहे हैं और भारत का नाम बदनाम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी ट्वीट कर कमलनाथ के बयान की निंदा की है और लिखा कि कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है। आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नही है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम कहते थे चाइनीज कोरोना है। जनवरी 2020 में कहते थे यह कोरोना चीन का है। चाइनीज लेबोरेटरी में बना है। हम आज कहां पहुंच गए हैं। आज दुनिया भर में इंडियन कोरोना है, भारतीय कोरोना है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इंडियन कोरोना से सब डर रहे हैं सारी फ्लाइटें बंद करो। जो छात्र और नौकरी करने वाले थे उनकी एंट्री बंद कर दी है कि यह इंडियन कोरोना ले आएंगे। यह आज अपने देश की पहचान बन गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी सरकार ने किया रेलवे का नुकसान, लोगों के लिए दुष्कर हुई सेवाएं : लालू मोदी सरकार ने किया रेलवे का नुकसान, लोगों के लिए दुष्कर हुई सेवाएं : लालू
राजद अध्यक्ष ने कहा कि मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया।...
भाजपा के सदस्य बनकर विकास की यात्रा में बने सहभागी : भजनलाल
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 10 लाख करोड़ के एमओयू करने का फैलाया झूठ, नहीं हो पाये 1लाख करोड़ के भी निवेश: BJP
कृष्ण बलराम मंदिर में 450 भक्तों ने लिया श्रील प्रभुपाद आश्रय
पैकेजिंग और लेबलिंग में मिली खामियां
जयपुर से कुल्लू के लिए हवाई सेवा होगी शुरू
माँ वैष्णो देवी का सजेगा दरबार, भक्तों को होंगे त्रिकूट पर्वत कटरा जैसे दर्शन