
इमरान खान ने दल बदलने वाले नेताओं की सदस्यता की रद्द
कार्यकर्ता सरकार के आतंक का पूरी ताकत से सामना कर रहे हैं
पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी समर्थकों ने 9 मई को सरकार और सैन्य प्रतिष्ठानों में तोडफ़ोड़ की थी।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पिछले कुछ दिनों में पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल होने वाले सभी नेताओं एवं पदाधिकारियों सदस्यता रद्द कर दी है। पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी समर्थकों ने 9 मई को सरकार और सैन्य प्रतिष्ठानों में तोडफ़ोड़ की थी। इसके बाद कई नेता पीटीआई से अलग हो गए थे।
खान ने कहा कि उन सभी दल बदलने वाले नेताओं की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है, जो पार्टी की कोर कमेटी का हिस्सा थे। पीटीआई अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके दल के नेता एवं कार्यकर्ता सरकार के आतंक का पूरी ताकत से सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह बयान इस्लामाबाद की ओर लंबे मार्च के दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी किया।
4
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List