पीएम तत्काल अध्यादेश वापस लें: केसीआर

समर्थन जुटाने के लिए केसीआर से मिले सीएम केजरीवाल

पीएम तत्काल अध्यादेश वापस लें: केसीआर

सीएम केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली सरकार के अधिकारों के विरुद्ध लाए अध्यादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के पांच सदस्यीय संविधान बेंच के फैसले का आदर करें।

हैदराबाद। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल विपक्ष के सभी दलों से समर्थन मांग रहे हैं।  इसी सिलसिले में शनिवार को केजरीवाल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिलने पहुंचे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे।

सीएम केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली सरकार के अधिकारों के विरुद्ध लाए अध्यादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के पांच सदस्यीय संविधान बेंच के फैसले का आदर करें। सर्वोच्च न्यायालय के पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने पांच-शून्य से दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला दे दिया है, लेकिन केन्द्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इसे निरस्त कर दिया है। हम केजरीवाल के साथ खड़े हैं और हम उनका समर्थन करते है।

सीएम केसीआर, केजरीवाल और भगवंत मान ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी माफी के सौदागर हैं। अपना अध्यादेश वापस ले लें। जिस प्रकार आपने कृषि कानून वापस लिया, उसी प्रकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करने के लिए लाए गए अध्यादेश को वापस ले लें। यह दिल्ली की जनता का अपमान है। दिल्ली सरकार को काम काज करने दीजिए। मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि देश में केन्द्र सरकार की अराजकता चरम पर है। लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारें अनेक बाधाओं के कारण काम करने में असमर्थ हैं। गैरभाजपा सरकारों को वे बहुत परेशान कर रहे हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार आर्थिक प्रतिबंध लगाकर राज्य सरकारों को परेशान करती है। यह पूरा देश देख रहा है।  

केसीआर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों राष्ट्रीय दलों को हराकर भारी बहुमत से दिल्ली जीत लिया है। हाल में हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है। केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल और बेहतर बिजली सेवा देने जैसे कई शानदार काम किए हैं।

Read More चलती ट्रेन से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, देवरिया में जमीन धोखाधड़ी मामले में हुई कार्रवाई

दिल्ली की जनता ने लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार को चुना है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इससे पहले नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात कर समर्थन मांग चुके हैं। केजरीवाल ने कांग्रेस से अध्यादेश के विरोध में समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से ट्वीट कर मिलने का समय मांगा था। वहीं अभी तक कांग्रेस आलाकमान के द्वारा इस ट्वीट पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

Read More अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प