भदोही: दूल्हे का सांवला चेहरा देख दुल्हन को आया गुस्सा, जयमाला लेकर स्टेज से उतरी, बोली- नहीं करुंगी शादी

दुल्हन किसी भी सूरत में सांवले दूल्हे से शादी करने को राजी नहीं हुई

भदोही: दूल्हे का सांवला चेहरा देख दुल्हन को आया गुस्सा, जयमाला लेकर स्टेज से उतरी, बोली- नहीं करुंगी शादी

दूसरी ओर फूलों से सजी कार में सवार दूल्हा व बाराती दुल्हन की शिकायत करने भदोही कोतवाली पहुंच गये।

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव में आयी बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन, दूल्हे का सांवला रंग देख भड़क गई और जयमाला लेकर स्टेज से उतर गयी साथ ही शादी से इंकार कर दिया। 

दूसरी ओर फूलों से सजी कार में सवार दूल्हा व बाराती दुल्हन की शिकायत करने भदोही कोतवाली पहुंच गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर जिले से रामधनी के पुत्र सुजीत कुमार की बारात भदोही शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव आयी हुई थी। डीजे गाजे बाजे के बीच बाराती थिरक रहे थे। घराती दूल्हे व बारातियों के सेवा सत्कार में लगे हुए थे। रविवार की रात 2 बजे जब जयमाल की रस्म अदा करने की बारी आयी तो दुल्हन जयमाल स्टेज पर पहुंची। जैसे ही लाल जोड़े में सजी दुल्हन जयमाल लेकर आगे बढ़ी, दूल्हे का सांवला रंग देख दुल्हन भड़क गयी। दुल्हन ने जयमाला डालने से इंकार कर दिया। देखते ही देखते शादी समारोह में अफरा-तफरी फैल गई। दुल्हन जयमाला लेकर स्टेज से नीचे उतर गई।

दुल्हन किसी भी सूरत में सांवले दूल्हे से शादी करने को राजी नहीं हुई। दूल्हे के परिजनों की सूचना पर बारात में पुलिस भी पहुंच गई। फूलों से सजी कार को लेकर दूल्हा व उसके परिजन कोतवाली पहुंच गये। भदोही कोतवाली में वर-वधु पक्ष के लोग काफी देर तक हंगामा करते रहें।

Tags: bhadohi

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News