तूफानी बारिश, तेज अंधड़ और ओलावृष्टि, उखड़े पेड़

ओलों की चादर बिछी, 31 मई तक राज्य में बारिश का आरेंज अलर्ट

तूफानी बारिश, तेज अंधड़ और ओलावृष्टि, उखड़े पेड़

तेज बारिश, अंधड़ की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। बीकानेर, फलौदी में जमकर तबाही: बीकानेर और फलौदी में अंधड़ के साथ बारिश हुई, जिससे अनेक पेड़ गिर गए।

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के अनेक हिस्सों में तूफानी बारिश, तेज अंधड़ और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया।  तेज बारिश और अंधड़ से प्रदेश में सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल उखड़ और टूट गए। मकान की छतों से सोलर पैनल उखड़ कर अंधड़ में उड़ गए। सैकड़ों की संख्या में परिन्दें असमय ही काल-कवलित हो गए। कच्चे घर जमींदोज हो गए। राज्य के अनेक हिस्सों में 60-70 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चली आंधी ने जमकर तबाही मचाई। नागौर में तेज अंधड़ में मोबाइल टावर गिर गया। हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 
जैसलमेर में तेज तूफानी बारिश और अंधड़ के साथ ओलों ने जमकर तबाही मचाई। शहर के नीचले हिस्सों में पानी भर गया और लोग बेहाल हो गए। पाली में तेज तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से रोहट तहसील के केरला और आसपास के हिस्सों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई। पेड़- बिजली के पोल गिर गए और सैकड़ों की संख्या में परिन्दे मर गए। जोधपुर के तिंवरी और शहर में जमकर मेघ बरसने से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। सिरोही, राजसमंद, झुंझुनूं, बाड़मेर में अंधड़, बारिश से हाल-बेहाल हैं। बाड़मेर में तेज धूलभरी आंधी से आकाश में मिटÞ्टी का गुबार छा गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। अनेक शहरों में तो रविवार तड़के से ही बारिश का दौर शुरू हो गया और दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा। बारिश और बादल छाए रहने से तापमान अनेक शहरों में कम रहा।

डूंगरपुर में मजदूर की मौत, एक दर्जन लोग घायल
तेज बारिश, अंधड़ की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। बीकानेर, फलौदी में जमकर तबाही: बीकानेर और फलौदी में अंधड़ के साथ बारिश हुई, जिससे अनेक पेड़ गिर गए। जोधपुर, डूंगरपुर में वर्षा से गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश से हाल खराब हो गए।

जयपुर में छाए रहे बादल: जयपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। शहर और बाहरी हिस्सों में रविवार तड़के बारिश हुई। जयपुर में दिन का पारा 33.2, रात का तापमान 19.5 डिग्री दर्ज हुआ। 

तापमान में 3-4 डिग्री की होगी गिरावट: बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से हवा में नमी आने और पश्चिमी विक्षोभ से अंधड़ व बारिश हो रही। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान औसत से तीन-चार डिग्री गिरेगा।

Read More बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, बोले- संसद प्रकरण में चुप्पी तोड़ें मोदी 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

हिमाचल में प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 3500 विशेष राहत पैकेज का ऐलान हिमाचल में प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 3500 विशेष राहत पैकेज का ऐलान
आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 12 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपये की राशि जारी की है
ऐतिहासिक बड़ी झील के चारों ओर जुटा जनसैलाब, वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर ने दिखाया करतब
बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, कांस्टेबल हुआ घायल
Russia- Ukraine War: रूस ने बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेन के नौ उरगन एमएलआरएस रॉकेटों को मार गिराया
सौ आकांक्षी ब्लॉक, सौ आकांक्षी गांवों के विकास का मॉडल बनाएं : मोदी
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने फिल्म तुमसे ना हो पाएगा बनाने के अनुभव को शेयर किया
आज का 'राशिफल'