
तूफान से डिस्कॉम्स को 200 करोड़ का नुकसान
इस कारण विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई
यह जानकारी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में विद्युत भवन में उच्चस्तरीय बैठक में सामने आई।
जयपुर। पिछले दिनों राजस्थान के कई जिलों में आए बहुत तेज आंधी, तूफान व बारिश की वजह से विद्युत तंत्र को भारी नुकसान हुआ है और इस कारण विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इस तूफान के कारण बड़ी संख्या में पोल व लाइनें क्षतिग्रस्त हुई है। इस आंधी व तूफान से तीनों डिस्कॉम को लगभग 200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में विद्युत भवन में उच्चस्तरीय बैठक में सामने आई। बैठक में अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री को जानकारी दी कि डिस्कॉम के अभियन्ता व कर्मचारी दिन-रात विद्युत तंत्र को हुए नुकसान को ठीक करके प्रभावित बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए जुटे हुए है और अधिकांश स्थानों पर वितरण तंत्र को ठीक करके विद्युत आपूर्ति बहाल भी कर दी गई है।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा व अध्यक्ष डिस्कॉम्स भास्कर ए सावंत, एके गुप्ता, जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत, अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एनएस निर्वाण, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक प्रमोद टांक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को ठीक कर के आगामी दो-तीन दिन में बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List