जोकोविच और रूड तीसरे दौर में पहुंचे

फ्रेंच ओपन: वर्ल्ड नम्बर 1 कार्लोस अल्कारेज भी जीते

जोकोविच और रूड तीसरे दौर में पहुंचे

इटली के गिउलियो जेपियेरी को 6-3, 6-2, 4-6, 7-5 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

पेरिस। नॉर्वे के कैस्पर रूड ने गुरुवार को यहां इटली के गिउलियो जेपियेरी को 6-3, 6-2, 4-6, 7-5 से हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविच और वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने  हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को दूसरे दौर में 7-6, 6-0, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट के तीसरे दौर में चगह बनाई। इससे पहले कोर्ट फिलिप चैटरियर पर ही खेलते हुए अल्कारेज ने लगातार तीसरे साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई। शुरूआती सेट जीतने के बाद टॉप सीड खिलाड़ी अल्कारेज को टैरो डेनियल के खिलाफ दूसरे सेट में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि 20 साल के खिलाड़ी ने वापसी करते हुए जापानी स्टार को 6-1, 3-6, 6-1, 6-2 से हराया।

कोर्ट फिलिप-चैटरियर पर खेले गये मुकाबले में चौथी सीड रूड ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन तीसरे सेट में खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने जेपियेरी को वापसी का मौका दिया।  जेपियेरी तीसरा सेट जीतने के बाद ऊर्जा से भर गये और चौथे सेट के शुरुआती दो गेम तेजी से जीत लिये। वह हालांकि जल्द ही गलती कर बैे और रूड ने 2-2 पर बराबरी कर ली। रूड ने जेपियेरी की सर्विस तोड़ने के बाद 3-2 की बढ़त बना ली, लेकिन इतालवी खिलाड़ी ने भी हार नहीं मानी और दो बेहतरीन फोरहैंड शॉट खेलकर स्कोर 5-5 पर बराबर कर लिया।  

रूड ने सर्विस तोड़ सेट जीता 
रूड ने अंतत: जेपियेरी की सर्विस तोड़ दी और लगातार दो पॉइंट अर्जित करते हुए सेट 7-5 से जीत लिया। 

मोनफिल्स ने रूने को वॉकओवर दिया 
इसी बीच, फ्रांस के गैल मोनफिल्स ने कलाई की चोट के कारण डेनमार्क के होल्गर रूने को वॉकओवर दे दिया।  महिला एकल के दूसरे चरण के मुकाबले में, कज़ाखस्तान की एलिना रिबाकिना ने चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा को 6-3, 6-3 से मात दी। तीसरे चरण में रिबाकिना का सामना स्पेन की सारा टॉर्मो से होगा।  

Read More रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर 100 करोड़ फॉलोअर्स के साथ रचा इतिहास

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती भाजपा और अन्य विपक्षी दल संप्रदायवादी राजनीति में उलझे, विधानसभा उपचुनाव में बसपा के लिए भरपूर मौका: मायावती
बसपा को मुस्तैदी से अपनी पैठ जनता के बीच बनानी चाहिये जिसका लाभ उपचुनाव में मिलेगा।
कोटा में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू, लगभग एक माह के उपभोग की गैस मिलेगी फ्री
कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल
इजरायल ने स्कूल पर की बमबारी, 8 लोगों की मौत
राहुल गांधी पर टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला
RAS प्रियंका बिश्नोई का निधन, हॉस्पिटल पर सख़्त एक्शन की मांग को लेकर परिजन बैठे धरने पर
Direct Tax 21.48 प्रतिशत बढ़कर हुआ 12 लाख करोड़