सेनेगल में विपक्ष के नेता को सजा मिलने के बाद हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत

युवाओं को भ्रष्ट करने के मामले में ओस्मान सोंको दोषी

सेनेगल में विपक्ष के नेता को सजा मिलने के बाद हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत

सेनेगल के विपक्षी नेता ओस्मान सोंको को युवाओं को भ्रष्ट करने के मामले में दोषी पाये जाने पर दो वर्ष जेल की सजा सुनाये जाने के बाद देश में भड़की हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई।

डाकार। सेनेगल के विपक्षी नेता ओस्मान सोंको को युवाओं को भ्रष्ट करने के मामले में दोषी पाये जाने पर दो वर्ष जेल की सजा सुनाये जाने के बाद देश में भड़की हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई। सेनेगल के आंतरिक मंत्री एंटोनी फेलिक्स डियोम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डियोम ने सेनेगो प्रसारक पर अपने संबोधन में कुछ मोबाइल एप्लिकेशन और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की और कहा कि इससे नफरत फैलाने वाले भाषणों एवं विरोध प्रदर्शनों के प्रसार को रोका जा सकेगा। इन भाषणों और प्रदर्शनों के कारण देश का तनावपूर्ण माहौल और ज्यादा खराब हो सकता है।

सेनेगल की राजधानी डाकार की एक अदालत ने गुरुवार को सोंको को युवाओं को भ्रष्ट बनाने का दोषी ठहराया था। विपक्ष के नेता के खिलाफ एक ब्यूटी सैलून के पूर्व कर्मचारी ने शिकायत दर्ज की थी, जहां वह मालिश कराने जाते थे। सोंको को हालांकि बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों से बरी कर दिया गया। मुकदमा उनकी अनुपस्थिति में चलाया गया और यह अभियोजक पर निर्भर था कि उन्हें गिरफ्तार करे या नहीं करे।

सेनेगल के आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने फरवरी में कहा कि अगले राष्ट्रपति के चुनाव 25 फरवरी 2024 को तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल में होंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अदालत के फैसले के बाद देश के कानून के हिसाब से अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सोंको की भागीदारी को खतरे में डाल दिया है। वर्ष 2016 में हुए जनमत संग्रह के बाद से सेनेगल के राष्ट्रपति को पांच वर्षों के लिए चुना जाता है और वह लगातार दो कार्यकाल से ज्यादा अपने पद पर नहीं रह सकता है। वर्तमान राष्ट्रपति मैकी सॉल 2012 में पहले कार्यकाल के लिए और 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह