बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ी

श्रद्धालुओं की कुल संख्या 5.75 लाख के करीब पहुंची 

बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा में यात्रियों की संख्या बढ़ी

बारिश के बाद नर-नारायण पर्वत के शीर्ष  तथा नीलकंठ पर्वत तलहटी तक बर्फ जमी हुई है। बदरीनाथ में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं।

चमोली। विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पथ पर हर पल बदलते मौसम के बीच यात्रा जारी है। तीर्थस्थान के लिए श्रद्धालुओं का कारवां हर दिन बढ़ रहा है। शुक्रवार को बदरीनाथ, हेमकुंड में बादल छाये रहे। बदरीनाथ में ऊंची चोटियों की तरफ कोहरा और हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद नर-नारायण पर्वत के शीर्ष  तथा नीलकंठ पर्वत तलहटी तक बर्फ जमी हुई है। बदरीनाथ में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने शुक्रवार को बताया कि बदरीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 5.75 लाख के करीब पहुंच गयी है। इसके अलावा गोविन्द घाट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया हेमकुंड यात्रा के लिए अभी तक 21 हजार  से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं। यात्रा सुचारू रूप से जारी है।

बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब यात्रा में अभी तक अलग-अलग कारणों से मरने वाले यात्रियों की संख्या 10 हो गई है। ऐसा अनुमान जताया गया है कि हृदयाघात और उच्च हिमालय में सांस लेने में परेशानी आदि के कारणों से इन यात्रियों की मृत्यु हुई हो। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बद्रीनाथ में सात और हेमकुंड यात्रा में तीन यात्रियों की मृत्यु हुई है ।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में