एसीबी बिना दांत-पंजों वाला शेर : जोशी

मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां खुद उड़ा रहे

एसीबी बिना दांत-पंजों वाला शेर : जोशी

एसीबी में दर्ज 500 से ज्यादा मामले ऐसे हैं, जिसमें आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई की अभियोजन स्वीकृति अधर झूल में है।

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार मामले पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों में कानून और प्रशासन का डर समाप्त हो चुका है। एसीबी में दर्ज 500 से ज्यादा मामले ऐसे हैं, जिसमें आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई की अभियोजन स्वीकृति अधर झूल में है।

मुख्यमंत्री स्वयं भ्रष्टाचार पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने एसीबी को बिना दांत और पंजों वाला शेर बना दिया है, जो सिर्फ  गुर्रा सकता है, कुछ बिगाड़ नहीं सकता। जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद एसीबी ने पिछले साढ़े चार वर्षों में सैकड़ों मामले दर्ज किए, लेकिन 13 मामलों में ही मंजूरी मिली है और 29 में स्पष्ट मना कर दिया गया। इससे यह माहौल बन गया है कि यदि एसीबी
पकड़ भी लेती है तो लचर कानून व्यवस्था के चलते वे इससे बरी हो जाएंगे।  

रेल हादसे के बाद कार्यक्रम स्थगित
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भाजपा ने केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रदेश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को शनिवार एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मादा शावक रिवाइल्डिंग की तैयारियां जारी मादा शावक रिवाइल्डिंग की तैयारियां जारी
अभेड़ा बायोलॉजिक पार्क में रह रहे शावकों में से मादा शावक को शिफ्ट कर रिवाइल्डिंग की जाएगी।
पंजाब में संदिग्ध वाहनों से 10 किलो हेरोइन बरामद, आरोपी भागा
भजनलाल शर्मा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का किया अवलोकन, अधिकारियों को दिए निर्देश
ऑपरेशन आग के तहत आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
बोइंग एयरलाइन ने की 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा 
देश में 19 साल पहले लागू हुआ था सूचना का अधिकार कानून, कार्यकर्ताओं को करनी पड़ी थी लंबी मशक्कत
फायरिंग अभ्यास के दौरान फटा तोप का गोला, 2 अग्निवीरों की मौत