
लापता युवक को साढ़े पांच साल बाद भी नहीं खोज पाई पुलिस
परिजन बैठे धरने पर
पिता का कहना है कि बेटे के लापता होने के बाद से वह हर स्तर पर अपनी पीड़ा बया कर चुका है लेकिन कहीं से उसे राहत नहीं मिली और आजतक बेटा उनसे दूर है।
नवज्योति, जयपुर। जोधपुर कमिश्नरेट के देवनगर थाना इलाके से लापता हुए युवक को पुलिस साढ़े पांच साल बाद भी नहीं खोज पाई है। परिजन जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर आरोपियों की गिरफ्तारी व बेटे को खोजने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है। परिजनों का कहना है कि जब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी व बेटा नहीं मिलेगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। बाहरवीं चौराहा बंजारा मोहल्ला निवासी पिता केतन ने बताया कि बेटा नरेश बंजारा साल 2017 में लापता हुआ था। घटना के पांच दिन बाद ही उसकी शादी तय थी। उस समय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। करीब छह माह बाद कोर्ट में आदेश पर एफआईआर हुई। साल 2020 में मामले में एफआर लगा दी गई। उसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दुबारा खुली। हाल में मामले की जांच पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच कर रही है। पिता का कहना है कि बेटे के लापता होने के बाद से वह हर स्तर पर अपनी पीड़ा बया कर चुका है लेकिन कहीं से उसे राहत नहीं मिली और आजतक बेटा उनसे दूर है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List