महंगाई नियंत्रण के लिए सख्त मौद्रिक नीति से शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट

सेंसेक्स में 294.32 अंक की गिरावट

महंगाई नियंत्रण के लिए सख्त मौद्रिक नीति से शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट

रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को यथावत रखने लेकिन महंगाई नियंत्रित करने के लिए आगे मौद्रिक नीति को और सख्त करने के संकेत से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार गिर गया।

मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को यथावत रखने लेकिन महंगाई नियंत्रित करने के लिए आगे मौद्रिक नीति को और सख्त करने के संकेत से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार गिर गया।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 294.32 अंक की गिरावट लेकर 62848.64 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.85 अंक उतरकर 18634.55 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत लुढ़ककर 27,510.70 अंक और स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत टूटकर 31,385.13 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3668 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2059 में बिकवाली जबकि 1493 में लिवाली हुई वहीं 116 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 38 कंपनियों लाल जबकि शेष 12 हरे निशान पर रही। आरबीआई ने आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखा लेकिन महंगाई को चार प्रतिशत के लक्षित सीमा से नीचे लाने के लिए आगे मौद्रिक नीति को सख्त बनाने के संकेत दिए। इससे निवेशधारणा कमजोर हुई और बीएसई 14 समूह के शेयर लुढ़क गए। इस दौरान कमोडिटीज 0.66, सीडी 0.76, ऊर्जा 0.48, एफएमसीजी 0.81, वित्तीय सेवाएं 0.54, हेल्थकेयर 0.93, आईटी 0.88, दूरसंचार 1.06, ऑटो 0.97, बैंकिंग 0.80, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.41, तेल एवं गैस 0.58, रियल्टी 1.51 और टेक समूह के शेयर 0.87 प्रतिशत टूट गया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.22, हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49 प्रतिशत चढ़ गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, जापान का निक्केई 0.85 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत गिर गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

कम वोटिंग से राजनीति दलों में मंथन का दौर शुरू, दूसरे चरण की 13 सीटों को लेकर रणनीति बनाने में जुटे कम वोटिंग से राजनीति दलों में मंथन का दौर शुरू, दूसरे चरण की 13 सीटों को लेकर रणनीति बनाने में जुटे
ऐसे में इस बार पहले चरण की सीटों पर कम वोटिंग ने भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है।...
भारत में नहीं चाहिए 2 तरह के जवान, इंडिया की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को करेंगे समाप्त : राहुल
बड़े अंतर से हारेंगे अशोक गहलोत के बेटे चुनाव, मोदी की झोली में जा रही है सभी सीटें : अमित 
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की मौत, फोर्टिस अस्पताल में प्रदर्शन
इंडिया समूह को पहले चरण में लोगों ने पूरी तरह किया खारिज : मोदी
प्रतिबंध के बावजूद नौलाइयों में आग लगा रहे किसान
लाइसेंस मामले में झालावाड़, अवैध हथियार रखने में कोटा है अव्वल