मुनेश गुर्जर शहर में सफाई का किया औचक निरीक्षण
खुशहाली की कामना की
इसके बाद मंदिर के पीछे स्थित जयनिवास उद्यान परिसर में पहुंची व जगह-जगह गन्दगी, टूटे फर्श, व टूटी जालियां देख स्वास्थ्य एवं उद्यान शाखा के अधिकारियों को लताड़ लगाई व कहा कि कार्यालय में बिल पास करवाने के लिए थोड़ी बैठा रखा है।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने जनमाष्टमी के पर्व पर गोविंद देव मंदिर से गोपीनाथ मंदिर तक निकलने वाली शोभायात्रा के मध्येनजर साफ-सफाई, लाइट और अन्य व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त स्वास्थ्य एवं उद्यान आशीष कुमार एवं हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों के साथ महापौर सबसे पहले गोविन्द देव मंदिर पहुंची व पूजा-अर्चना कर शहरवासियों की खुशहाली की कामना की।
इसके बाद मंदिर के पीछे स्थित जयनिवास उद्यान परिसर में पहुंची व जगह-जगह गन्दगी, टूटे फर्श, व टूटी जालियां देख स्वास्थ्य एवं उद्यान शाखा के अधिकारियों को लताड़ लगाई व कहा कि कार्यालय में बिल पास करवाने के लिए थोड़ी बैठा रखा है।

Comment List