पट्टे नहीं बन रहे हैं या नहीं बन सकते हैं, स्पष्ट सूचना दें

नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर ने लिखा यू ओ नोट

पट्टे नहीं बन रहे हैं या नहीं बन सकते हैं, स्पष्ट सूचना दें

नगर निगम कोटा दक्षिण के पांच क्षेत्र ऐसे हैं जहां के लोग पट्टों के लिए अधिक परेशान हो रहे हैं।

कोटा। राज्य सरकार  द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम व नगर विकास न्यास के माध्यम से एक तरफ तो हजारों आवेदकों को पट्टे बनाकर मालिकाना हक दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शहर के कई इलाकों में पट्टे नहीं बनने से लोग परेशान होकर निगम व न्यास में चक्कर लगा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा हर व्यक्ति को उसके मकान व भूखंड का मालिकाना हक दिया जा रहा है। इसके लिए पट्टे बनाने के हर नियम में शिथिलता व छूट दी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक लोग शिविरों के माध्यम से पट्टे बनवा सके। सरकार की ओर से दी जा रही छूट का लाभ उठाते हुए नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण और नगर विकास न्यास की ओर से हजारों पट्टे बनाकर बांटे भी जा चुके हैं। वहीं वार्ड वार शिविरों के साथ ही निगम-न्यास में विशेष निर्देश के तहत भी पट्टे तैयार किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी नगर निगम कोटा दक्षिण के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां के लोग पट्टे बनवाने के लिए निगम व न्यास कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और परेशान हो रहे हैं। लेकिन किसी न किसी बाधा के चलते उनके पट्टे नहीं बन पा रहे हैं। 

पट्टों में अनावश्यक देरी पर मंत्री जता चुके नाराजगी
गौरतलब है कि नगर निगम कोटा दक्षिण में पट्टे बनाने में देरी करने व लोगों के परेशान होने पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल नाराजगी जता चुके हैं। गत दिनों बैठक में कोटा दक्षिण महापीर ने भी मंत्री से शिकायत की थी। जिस पर मंत्री धारीवाल ने निगम अधिकारियों को फटकार लगाई थी। साथ ही दो अधिकारियों को तो एपीओ तक कर दिया था। 

इन जगहों के लोग अधिक परेशान
नगर निगम कोटा दक्षिण के पांच क्षेत्र ऐसे हैं। जहां के लोग पट्टों के लिए अधिक परेशान हो रहे हैं। उनमें केशवपुरा, बंजारा कॉलोनी, साजी देहड़ा,रानपुर व जगपुरा क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि वे नगर निगम जाते हैं तो वहां से उन्हें न्यास में भेज दिया जाता है। न्यास जाते हैं तो उन्हें निगम भेजा जा रहा है। दोनों विभागों के बीच में वे पिस रहे हैं।  केशवपुरा निवासी राधेश्याम शर्मा का कहना है कि उनका क्षेत्र निगम में है या न्यास में यही स्पष्ट नहीं होने से उनके पट्टे नहीं बन पा रहे हैं। विशेष रूप से सेक्टर 4 में यह समस्या है। बंजारा कॉलोनी निवासी शाकिर अली का कहना है कि क्षेत्र का कुछ ही हिस्सा ऐसा है जिनके पट्टे निगम द्वारा नहीं बनाए जा रहे हैं। जबकि अधिकतर लोगों के बन चुके हैं। स्थानीय पार्षदों ने भी अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

महापौर ने लिखा यू ओ नोट
इन पाच क्षेत्रों के लोगों के परेशान होकर बार-बार महापौर राजीव अग्रवाल के पास जाने पर लोगों की समस्या को दूर करने के लिए महापौर अग्रवाल ने यू ओ नोट लिखा है। महापौर ने लिखा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 66 ए के पट्टे बनाए जा रहे हैं। लेकिन केशवपुरा, बंजारा कॉलोनी, साजी देहड़ा, रानपुर व जगपुरा के लोगों के पट्टे नहीं बन रहे हैं। अधिकारी इस संबंध में स्पष्ट करें कि इन क्षेत्रों के पट्टे नहीं बन रहे हैं या नहीं बनाए जा सकते हैं। जिससे लोगों को जानकारी हो सके और लोग परेशान नहीं हो। महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि कई क्षेत्र नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकार क्षेत्र के विवादके चलते तो कई वन विभाग की आपत्ती के चलते पट्टे नहीं बन पा रहे हैं। इस स्थिति में अधिकारियों को कहा गया है कि यदि पट्टे नहीं बन सकते तो लोगों को इसकी स्पष्ट सूचनाा दे। जिससे लोग परेशाान नहीं हो।

Read More डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प